सर्दी में भी निकल रहा है पसीना, सामान्य से 4 डिग्री अधिक रहा दिन का तापमान

दिल्ली की सर्दी बड़ी मशहूर होती है लेकिन इस बार सर्दियों के मौसम में भी लोगों को पसीना निकल रहा है। सर्दियों का मौसम और दिसंबर के महीने के बावजूद दिल्ली में रविवार के बाद लगातार दूसरे दिन सोमवार को भी अधिकतम पारा सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा 28.4 डिग्री दर्ज हुआ।;

Update: 2022-12-13 01:58 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली की सर्दी बड़ी मशहूर होती है लेकिन इस बार सर्दियों के मौसम में भी लोगों को पसीना निकल रहा है। सर्दियों का मौसम और दिसंबर के महीने के बावजूद दिल्ली में रविवार के बाद लगातार दूसरे दिन सोमवार को भी अधिकतम पारा सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा 28.4 डिग्री दर्ज हुआ। जिसके चलते दिन के समय लोगों को गर्मी का अहसास हुआ। घरों व कार्यालयों में पंखों के साथ ही एयर कंडीशनर सिस्टम भी चलाते देखा गया। प्रादेशिक मौसम विज्ञान विभाग दिल्ली (आईएमडी) के अनुसार मौसम बेशक गर्म दर्ज हुआ है लेकिन जल्द ही इसमें गिरावट दर्ज होने की पूरी पूरी संभावना है। वहीं निजी मौसम विज्ञान कंपनी स्काईमेट वेदर के महेश पलावत ने भी कहा कि सोमवार को दिल्ली में अधिकतम पारा सामान्य से चार डिग्री ज्यादा दर्ज हुआ है।

उन्होंने कहा कि यह वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण उत्तर पश्चिम भारत में हवाएँ हल्की थीं जिससे तापमान में वृद्धि हुई। और दिल्ली का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री पर रहा जो सामान्य से 4 डिग्री अधिक है। लेकिन आने वाले अगले 2-3 दिनों में पारा गिर जाएगा। जानकारों के अनुसार आने वाली 13 दिसंबर से एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। संभावना है कि 13 दिसंबर से न्यूनतम पारा गिरकर 6 डिग्री तक रह जाएगा जिससे राजधानी में कड़ाके की ठंड का आगाज होगा। वहीं दूसरी तरफ राजधानी में वायु प्रदूषण का स्तर भी दिल्ली वालों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है।

हालांकि इसमें मामूली सुधार हुआ है लेकिन कई जगह प्रदूषण का आंकड़ा रेड तक पहुंच गया है। सोमवार सुबह मामूली के बाद एक्यूआई खराब श्रेणी में दर्ज की गयी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के समीर ऐप के अनुसार, सुबह नौ बजकर 10 मिनट पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 238 दर्ज किया गया। गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई गंभीर माना जाता है।

Tags:    

Similar News