किशोरी को अगवा कर पार्क में की गई छेड़छाड़
दक्षिणी पश्चिमी जिले के सागरपुर इलाके में एक 10 साल की बच्ची को अगवा कर पार्क में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है।;
नई दिल्ली। दक्षिणी पश्चिमी जिले के सागरपुर इलाके में एक 10 साल की बच्ची को अगवा कर पार्क में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। बच्ची मौका देख आरोपी के चंगुल से भाग निकली, जिसके बाद उसने मां को जानकारी दी। पुलिस को इस घटना के बारे में शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी का नाम पुष्कर है और वह चाणक्य प्लेस एरिया का रहने वाला है।
पुलिस के मुताबिक पीड़ित बच्ची दुर्गा पार्क क्षेत्र में परिवार के साथ रहती है। वह एक स्कूल में छठी कक्षा की छात्रा है। उसकी मां घर के नजदीक चाय की दुकान करती है। घटना वाली शाम पांच बजे वह अपनी मां को लाइट और बैटरी देने के लिए गई थी। इसके बाद वह घर लौट रही थी, तभी रास्ते में गली नंबर सात दुर्गा पार्क नाले के नजदीक उसे स्कूटी पर एक युवक मिला। उसने बच्ची को घर छोड़ देने की बात कही। बच्ची उसके बहकावे में आ गई। इसके बाद आरोपी उसे आरोपी स्कूल के पीछे पार्क में ले गया।
वह उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा लेकिन मौका देख बच्ची वहां से भाग निकली। उसने अपनी मां के पास जाकर सारी बात बतायी। यह पता लगने पर बच्ची की मां ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पीड़ित बच्ची और उसकी मां से बातचीत की और जानकारी के बाद सागरपुर थाने में आईपीसी की धारा 363, 509 और 12 पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया।