जल्‍द ही शादी के बंधन में बंधेंगे तेजस्वी यादव, दिल्ली में होगी सगाई, मौजूद रहेगा पूरा लालू परिवार

इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के सबसे बड़े सियासी घराने यानी लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के परिवार से जुड़ी आ रही है। बताया जा रहा है कि लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव की शादी पक्की हो गई है।;

Update: 2021-12-08 04:43 GMT

 इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के सबसे बड़े सियासी घराने यानी लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के परिवार से जुड़ी आ रही है। बताया जा रहा है कि लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की शादी (Marriage) पक्की हो गई है। वे आज या कल दिल्ली में सगाई (Engagement) कर सकते हैं। पूरा लालू परिवार इस समय दिल्ली में है। तेजस्वी दिल्ली में तेज प्रताप (Tej Pratap Yadav) और लालू के साथ हैं। वहीं राबड़ी देवी (Rabri Devi) और मीसा भारती भी वहां मौजूद हैं।

बताया जा रहा है कि सगाई में 50 खास रिश्तेदार ही शामिल होंगे। लालू यादव की 7 बेटियां और 2 बेटे हैं। तेजस्वी यादव (32 वर्ष) सबसे छोटे बेटे हैं। हालांकि, तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को लालू यादव का राजनीतिक उत्तराधिकारी भी माना जाता है। लालू की गैरमौजूदगी में वह पार्टी से जुड़े तमाम फैसले लेते रहे हैं। फिलहाल तेजस्वी बिहार में विपक्ष के नेता भी हैं। तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से विधायक हैं। वह 2015 से 2017 तक बिहार के उपमुख्यमंत्री भी रहे।

तेजस्वी क्रिकेट को भी आजमा जा चुके है। वह आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के लिए खेल चुके हैं। साथ ही वह झारखंड क्रिकेट टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। बता दें तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप की शादी 2018 में हुई थी। उनकी शादी चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या से हुई थी। हालांकि, शादी के कुछ महीनों बाद तेज प्रताप ने कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी। तेज प्रताप और ऐश्वर्या ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए थे। हाईवोल्ट ड्रामे के बाद अब दोनों का तलाक हो गया है।

गुप्त रखा गया है दुल्हन का नाम

विश्वसनीय सूत्रों ने बताया है कि इस खबर से पक्की गया है कि अब उनकी शादी तय हो चुकी है और वे दिल्ली में सगाई करने जा रहे हैं। हालांकि अभी तेजस्वी की होने वाली दुल्हन के नाम का खुलासा नहीं हुआ है।

Tags:    

Similar News