Naukari.com जैसी साइट्स से डेटा चुराकर विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे लाखों की धोखाधड़ी, 10 गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर आईटी सेल और सेक्टर-113 थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दस आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से एक स्कॉर्पियों कार, 7 लैपटाप, 17 मोबाइल फोन व 6 लाख 74 हजार रूपये बरामद किए हैं।;

Update: 2022-05-24 11:48 GMT

गौतमबुद्ध नगर आईटी सेल (gautambudh nagar) और सेक्टर-113 थाना पुलिस (thana 113 police) ने संयुक्त कार्रवाई कर नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी (fraud) करने वाले दस आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से एक स्कॉर्पियों कार, 7 लैपटाप, 17 मोबाइल फोन व 6 लाख 74 हजार रूपये बरामद किए हैं। ये विदेशों (abroad) में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर करते थे।

एडिशनल DCP रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर—74 के रहने वाले एक शख्स ने शिकायत दी थी कि विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे 20 लाख रुपये की धोखाधडी की गई है। रुपये लेकर नौकरी भी नहीं दिलाई और मोबाइल (Mobile) भी बंद कर लिया। उन्होंने बताया ​कि तभी से पुलिस की टीम एक्टिव हो गई। यहां मयूर विहार स्थित कॉल सेंटर पर छापा मारकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने फर्जी कॉल सैंटर खोला हुआ था और फर्जी सिम का इस्तेमाल करते थे। साथ ही फर्जी बैंकों के खातों में ये लोगों से नौकरी दिलाने के लिए पैसा जमा कराते थे।

सेक्टर—74 के एक शख्स को सिंगापुर (Singopore) में कंस्ट्रक्शन कंपनी नें नौकरी दिलाने का प्रलोभन दिया था। वहां उन्हें सभी सुख ​सुविधाएं दिलाने का झांसा दिया गया। आरोपियों ने उनसे प्रोसेसिंग फीस, वीजा आदि मदों में ये रुपये लिए गए है। एडीसीपी ने बताया कि नौकरी डॉट.काम आदि साइट्स से लोगों को डेटा चोरी करते थे। उसके बाद उन्हें कॉल कर नौकरी दिलाने का झांसा दिया जाता था। एक तरफ जहां से देश में विभिन्न कंपनियों में नौकरी दिलाने का झांसा देते थे। वहीं, विदेशों में भी।

पुलिस ने किए ये आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की पहचान संभल निवासी पवन कुमार, मुरादाबाद निवासी जितेश, बदायूं निवासी रामकिशन एवं रामकृष्ण सिंह, दिल्ली निवासी दीपेंद्र एवं तेजपाल, प्रतापगढ़ निवासी प्रदीप कुमार, बिहार निवासी अरविंद कुमार यादव, मुजफ्फरनगर निवासी रोहित कुमार और गाजियाबाद निवासी सुभाष चंद्र को गिरफ्तार किया है। ये सभी फिलहाल दिल्ली एनसीआर में रहे थे। पुलिस का कहना है कि अभी इस ​गैंग के अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। साथ ही बैंक से यह भी डिटेंल हासिल की जा रही है कि अभी तक कितने लोगों को अपना शिकार बना चुके है।

Tags:    

Similar News