चचेरे भाई ने ही मासूम का किया था अपहरण, दो लोग गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि पीयूष ने ही अपने चचेरे भाई अद्विक के अपहरण की योजना बनाई और अपने साथियों जुबैर और राणा के साथ मिलकर 28 जुलाई को उसका अपहरण कर लिया। तीनों ने मिलकर नोएडा के सेक्टर 45 निवासी अपने दोस्त सूर्या के घर पर उसे रखा और फोन करके संदीप यादव से फिरौती की रकम मांगी।;

Update: 2020-07-30 11:00 GMT

नोएडा के गौतमबुद्ध नगर दो साल के बच्चे की अपहरण की घटना को लेकर चचेरे भाई सहित दो लोग को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि सर्फाबाद गांव निवासी संदीप यादव के दो साल के बेटे अद्विक यादव का 28 जुलाई को कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सूचना मिलते ही थाना सेक्टर 49 पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार घंटे के भीतर अद्विक को सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन से बरामद कर लिया था। उन्होंने इस मामले में इस्तेमाल मोबाइल बरामद कर आगे की जांच में जुट गई है।

मामले की जांच के दौरान गुरुवार को अद्विक के चचेरे भाई पीयूष यादव और उसके साथी जुबेर को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल मुकुल राणा नामक बदमाश अभी फरार है और पुलिस उसे तलाश रही है।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि पीयूष ने ही अपने चचेरे भाई अद्विक के अपहरण की योजना बनाई और अपने साथियों जुबैर और राणा के साथ मिलकर 28 जुलाई को उसका अपहरण कर लिया। तीनों ने मिलकर नोएडा के सेक्टर 45 निवासी अपने दोस्त सूर्या के घर पर उसे रखा और फोन करके संदीप यादव से फिरौती की रकम मांगी।

नोएडा में पैरामेडिकल कर्मियों की भर्ती में धांधली, साक्षात्कार रद्द

नोएडा में एक निजी कंपनी के सहयोग से सेक्टर 39 में बन रहे 400 बिस्तरों वाले कोविड-19 अस्पताल में पैरा मेडिकल कर्मियों की भर्ती में धांधली की शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन ने अभी तक हुए साक्षात्कार रद्द कर दिए हैं।  

Tags:    

Similar News