घर में घुसकर बदमाशों ने दो लोगों को बंधक बनाकर की मारपीट और लुटे पांच लाख से ज्यादा रुपए

हरिभूमि न्यूज नई दिल्ली: जहांगीरपुरी इलाके में घर में घुस कुछ बदमाशों ने दो लोगों को बंधक बनाकर पहले मारपीट की और फिर पांच लाख से ज्यादा की रकम लूट कर फरार हो गये।;

Update: 2023-01-25 01:04 GMT

हरिभूमि न्यूज नई दिल्ली: जहांगीरपुरी इलाके में घर में घुस कुछ बदमाशों ने दो लोगों को बंधक बनाकर पहले मारपीट की और फिर पांच लाख से ज्यादा की रकम लूट कर फरार हो गये। यह वारदात सोमवार देर रात सामने आई। फरार होते समय बदमाशों ने पीड़ितों के घर को बाहर से बंद भी कर दिया था। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। लेकिन वारदात के 24 घंटे बाद भी बदमाशों का सुराग नहीं लग पाया था।

पुलिस के अनुसार सोमवार देर रात इस वारदात की सूचना मिली थी। इसमें बताया गया कि पड़ोसी के मकान में आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने डकैती डाली है। घटना के समय घर में बब्बन और शिंटू मौजूद थे। देर रात बदमाश उनके घर में घुस आए। उनके पास हथियार थे। इस दौरान बदमाशों ने दोनों लोगों के साथ मारपीट की और पांच लाख से ज्यादा की रकम लूट ली। आखिर में धमकी देते हुए बदमाश घर के बाहर कुंडी लगाकर फरार हो गए। दोनों युवकों ने शोर मचाया, जिसके बाद पडोसियों को मामले की जानकारी हुई। पड़ोसी घर पहुंचे और वारदात की सूचना पुलिस को दी। दोनों पीड़ित यहां किराए पर रहते हैं। यह घर प्रवीन नामक शख्स का है। इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया। अब पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल जांच को आगे बढा रही है।

Tags:    

Similar News