आईसीआईसीआई बैंक का एटीएम तोड़कर दो लाख रूपये की नकदी निकाली
नई दिल्ली के तिमारपुर थाना इलाके में बदमाशों ने गांधी विहार स्थित एक आईसीआईसीआई बैंक का एक एटीएम तोड़कर लाखों की नकदी और मोडम पर हाथ साफ कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दुर्गेश कुमार गुप्ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।;
नई दिल्ली के तिमारपुर थाना इलाके में बदमाशों ने गांधी विहार स्थित एक आईसीआईसीआई बैंक का एक एटीएम तोड़कर लाखों की नकदी और मोडम पर हाथ साफ कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दुर्गेश कुमार गुप्ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर मामले की जांच कर रही है।
दुर्गेश कुमार गुप्ता ने पुलिस को बताया कि वह केशवपुरम इब्राहिमपुर में स्थित एक सिक्योरिटी कंपनी में बतौर सफाई कर्मचारी नौकरी करता हैं। वह रोजाना की तरह गांधी विहार स्थित एटीएम में सफाई करने गया था। मौके पर पहुंचकर उसने देखा कि एटीएम का शटर नीचे हो रखा था।
वह अंदर गया तो उसने देखा कि एटीएम मशीन टूटी हुई है। मशीन से नकदी और मोडम गायब था। इसके बाद उसे मामले की सूचना एरिया मैनेजर संदीप और पुलिस को दी। जांच के बाद संदीप ने पुलिस को बताया कि एटीएम में दो लाख एक हजार 500 रुपए की नकदी थी। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।