RSS और VHP के ऑफिस को बम से उड़ाने की मिली धमकी, कहा- मेरे नबी...
देश भर में कई जगहों "सर तन से जुदा" को लेकर हुई हत्या के बाद अब राजधानी दिल्ली में स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) और विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।;
देश भर में कई जगहों "सर तन से जुदा" को लेकर हुई हत्या के बाद अब राजधानी दिल्ली में स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) और विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार एक युवक धमकी देते हुए अलग-अलग समय पर दोनों कार्यालयों में पहुंच गया था।
एक जगह उसने रेकी की तो दूसरी जगह उसने कार्यालय को उड़ाने की धमकी दी। उसने धमकी देते हुए उसने कहा कि उसके नबी के बारे में क्या बोले जा रहे हो, क्या समझ रहे हो आप, हमें भी बताना आता है। इस दफ्तर को बम से उड़ा देंगे। दरअसल, युवक सबसे पहले उदासीन आश्रम स्थित संघ (RSS) कार्यालय पहुंचा। फिर वहां से वे झंडेवाला स्थित विहिप (VHP) के प्रदेश कार्यालय पंहुचा।
वहां उसने विहिप के प्रदेश महासचिव सुरेंद्र गुप्ता को धमकाना शुरू कर दिया। उसने कहा कि हमारे आका ने इन सभी कार्यालयों को बम से उड़ाने का फैसला किया है। जिस पर उन्होंने सूझबूझ दिखाते हुए उसे एक कमरे में बंद कर पुलिस को बुला लिया। जानकारी के मुताबिक, झंडेवाला पुलिस ने धमकी देने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। अपने प्रवास के दौरान संघ के आला अधिकारी उदासी आश्रम स्थित संघ कार्यालय में रहते हैं।
दूसरी ओर, झंडेवाला स्थित विहिप कार्यालय मंदिर परिसर में ही स्थित है। जहां हजारों की संख्या में भक्त हमेशा मौजूद रहते हैं। गनीमत रही कि धमकी देने वाले युवक के पास कोई विस्फोटक नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा होने का खतरा बढ़ जाता। विहिप प्रवक्ता विनोद बंसल ने युवक से सख्ती से पूछताछ की है और मामले का खुलासा करने की मांग की है।