कोरोना को लेकर बड़ी खबर: दिल्ली में सितंबर के पहले हफ्ते में होगा तीसरा सीरो सर्वे
दिल्ली में कोरोना पर नियंत्रण के लिए तीसरा सीरो सर्वे 1 से 5 सितंबर के बीच करवाया जाएगा। जिसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने दी है। दिल्ली के सभी 11 जिलों और सभी वर्ग के लोगों को इसमें शामिल किया जाएगा।;
दिल्ली में कोरोना के विस्तार पर काबू पाने और आगे की रणनीति बनाने के लिए हर महीने सीरो सर्वे करवाया जा रहा है। ताकि दिल्ली में कोरोना वायरस पर नियंत्रण पाया जा सके। अभी तक दिल्ली में दो सीरो सर्वे करवाया जा चुका है। इन दोनों सर्वे की रिपोर्ट में दिल्ली के लिए कुछ अच्छी तो कुछ बुरी खबर आई। परंतु ज्यादातर अच्छी खबर ही रही दिल्लीवासियों के लिए क्योंकि पहला सीरो सर्वे 27 जून से 10 जुलाई के बीच करवाया गया था। इस दौरान पाया गया कि दिल्ली का हर चौथा व्यक्ति कोरोना से संक्रमित होकर ठीक हो चुका है।
वहीं दिल्ली में 22.86 लोगों में एंटीबॉडी पाई गई थी। पहली सीरो सर्वे में 21 हजार से अधिक लोगों के कोरोना के नमूने लिये गये थे। वहीं दूसरा सीरो सर्वे 1 अगस्त से 7 अगस्त के बीच किया गया था इसमें पहली बार की तुलना में ज्यादा लोगों में एंटीबॉडी पाई गई थी।
दूसरी रिपोर्ट में 29 प्रतिशत लोग कोरोना से ठीक हो चुके थे। वहीं दूसरे सीरो सर्वे में राजधानी के 15 हजार लोगों के नमूने लिये गये थे। इसके बाद रिपोर्ट में सामने आया कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं में ज्यादातर एंटीबॉडी पाई गई है। दूसरी रिपोर्ट के अनुसार, 18 वर्ष से कम आयु के लोगों में एंटीबॉडी का प्रसार 34.7 प्रतिशत पाया गया जबकि 18-50 वर्ष के बीच वालों की आयु में 28.5 प्रतिशत और 50 से ऊपर के लोगों की आयु 31.2 प्रतिशत थी।
वहीं आपकों बता दें कि दिल्ली में कोरोना पर नियंत्रण के लिए तीसरा सीरो सर्वे 1 से 5 सितंबर के बीच करवाया जाएगा। जिसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने दी है। दिल्ली के सभी 11 जिलों और सभी वर्ग के लोगों को इसमें शामिल किया जाएगा।