UP : गाजियाबाद में गैस सिलेंडर फटने से मकान धराशायी, दो बच्चे समेत चार की मौत, इलाके में दहशत
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में गैस सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं।;
दिल्ली से सटे गाजियाबाद (ghaziaba) में गैस सिलेंडर फटने (gas cylinder burst) से बड़ा धमाका हो गया। जिससे एक मकान धाराशायी हो गया। मकान के मलबे में दबकर दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोगों के दबे होने की सूचना है। घटना की सूचना पर पुलिस और दमकल के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मुख्यमंत्री योगी ने मामले में ट्वीट कर शोक जताया है और घायलों के उचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार मामला गाजियाबाद के लोनी (Loni) क्षेत्र के बबलू गार्डन का है। यहां पर आटो मकैनिक मुनीर अपनी पत्नी, चार बेटों, दो बहू और बच्चों के साथ रहते थे। आज सुबह करीब 10 बजे घर में खाना बनाया जा रहा था। तभी गैस रिसाव के कारण सिलेंडर में आग लग गई और तेज धमाके के साथ गैस सिलेंडर फट गया। इससे मकान गिर गया और सभी लोग मकान के नीचे दब गए। धमाके से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। हादसे के समय मुनीर और उनका एक बेटा घर से बाहर थे। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दे दी गई। पुलिस और दमकल की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। मौके से लोगों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई। दमकल विभाग, पुलिस और नगर पालिका परिषद की टीम अभी भी मौके पर मौजूद हैं। जेसीबी से घर का मलबा हटाया जा रहा है। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा है।
CM योगी ने जताया दुख
मामले में मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट कर गहरा शोक जताते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं।