दिल्ली में तीन और ओमिक्रोन के मामले आए सामने, एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती

देश में कोरोना वायरस (corona virus) के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (variant omicron) के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। वही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को ओमिक्रोन के तीन और मामले सामने आए है।;

Update: 2021-12-09 08:55 GMT

देश में कोरोना वायरस (corona virus) के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (variant omicron) के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। वही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को ओमिक्रोन के तीन और मामले सामने आए है। इस संदिग्ध मरीजों के नमूने जीनोम विश्लेषण के लिए भेजे जाएंगे, ताकि संक्रमण की प्रकृति का पता चल सके। आपको बता दे विदेश से आने वाले संक्रमित मरीजों की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है।

तो वहीं ओमाइक्रोन से संक्रमित पाए गए मरीज की हालत भी पहले से काफी बेहतर है।इस संबंध में लोकनायक अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार (suresh kumar, ने बताया कि कल को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (indira gandhi international airport) से तीन नए मरीजों को अस्पताल लाया गया है। इसके साथ ही भर्ती मरीजों की संख्या 33 हो गई है।

उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों की हालत में सुधार हो रहा है। वही ओमिक्रोन के मरीज की हालत की जानकारी देते हुए डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कितंजानिया से लौटे मरीज की हालत स्थिर है। उन्होंने कहा साथ ही इन मरीजों को कोविड प्रोटोकॉल ( covid protocol) के तहत दवा दी जा रही है। 

हालांकि, ओमाइक्रोन बहुत सख्त है। ऐसे में अभी यह तय नहीं है कि ठीक होने के बाद भी मरीजों को कितने दिनों में छुट्टी दी जाएगी। वही देश में अब तक ओमिक्रोन के संक्रमितों मरीजों कि संख्या 23 दर्ज की गई है। जिसमे से दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और कर्नाटक राज्य से मामले सामने आए है। साथ ही महाराष्ट्र में इसके सबसे ज्यादा 10 मामले दर्ज किए गए।

Tags:    

Similar News