धरनास्थल से एक किलोमीटर पहले लगाई गई बैरिकेडिंग

नई दिल्ली में 26 जनवरी को टिकरी बॉर्डर पर हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद बॉर्डर पर पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं। पुलिस ने किसानों के धरनास्थल से लगभग एक किलोमीटर पहले बैरिकेडिंग लगाकर रास्ते को पूरी तरह बंद कर दिया गया है।;

Update: 2021-01-29 01:43 GMT

नई दिल्ली में 26 जनवरी को टिकरी बॉर्डर पर हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद बॉर्डर पर पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं। पुलिस ने किसानों के धरनास्थल से लगभग एक किलोमीटर पहले बैरिकेडिंग लगाकर रास्ते को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। बता दे कि इससे पहले धरना स्थल से केवल 100 मीटर की दूरी पर ही बैरिकेड लगाए गए थे।

लेकिन 26 जनवरी को हुई हिंसा के बाद पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। हिंसा के बाद पुलिस ने टिकरी बॉर्डर मेट्रो स्टेशन के नीचे बैरिकेडिंग लगा दी गई है। इसके अलावा मेट्रो स्टेशन को भी पूरी तरह बंद कर दिया गया है। आम जनता को मेट्रो स्टेशन का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी है।

अगर कोई मेट्रो स्टेशन पहुंचता है तो पुलिस उन्हें दूसरे मेट्रो स्टेशन पर जाने के निर्देश दे रही है। टिकरी बॉर्डर पर पुलिस फोर्स के अलावा अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त टुकड़ियों को भी तैनात दिया गया है। यदि अब किसानों द्वारा किसी भी तरह का हंगामा किया जाता है तो उन्हें किसी भी कीमत पर टिकरी बॉर्डर से आगे ना बढ़ने दिया जाए।

Tags:    

Similar News