दिल्ली में दर्दनाक हादसा, जल बोर्ड के टैंकर ने कई लोगों को कुचला, देखें Video

देश की राजधानी दिल्ली के बदरपुर खान सब्जी मंडी (Sabzi Mandi) इलाके से दिल दहलादेने वाली घटना सामने आई हैं। जहां दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) के एक पानी के टैंकर (Water Tanker) ने पांच लोगों को कुचल दिया। घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) में कैद हो गई।;

Update: 2022-06-16 06:06 GMT

देश की राजधानी दिल्ली के बदरपुर खान सब्जी मंडी (Sabzi Mandi) इलाके से दिल दहलादेने वाली घटना सामने आई हैं। जहां दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) के एक पानी के टैंकर (Water Tanker) ने पांच लोगों को कुचल दिया। घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) में कैद हो गई। जिसका वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Viral) हो रहा हैं। यह वीडियो 14 जून का हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसका वीडियो शेयर किया है। जिसमें दिख रहा है कि सब्जी मंडी लोगों से भरी हुई है, जिसमें दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) का एक टैंकर बेकाबू को होकर तेज रफ्तार में आता हैं, और लोगों की भीड़ पर चढ़ जाता हैं। टैंकर की रफ्तार इतनी तेज है कि लोगों को संभलने का भी मौका नहीं मिलता पता हैं।

जिससे पांच लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। जहां उनका इलाज किया जा रहा हैं। फिलहाल दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मामले में तेजी दिखाते हुए टैंकर के मालिक को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि वे मामले में आगे की जांच जारी रखे हुए हैं और आईपीसी की धारा 279/337 के तहत मामला दर्ज (case registered) कर लिया है।

Tags:    

Similar News