अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर लड़कियों को ब्लैकमेल करते थे ये लोग, पुलिस ने दबोचा

नई दिल्ली के जहांगीरपुरी थाना पुलिस ने ऐसे दो बदमाशों को गिरफ्तार है, जोकि अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर लोगों को ब्लैकमेलिंग करते थे। पकड़े गए आरोपियों के नाम नसीमूल हक (21) और शोएब अख्तर (20) है।;

Update: 2020-11-25 02:13 GMT

नई दिल्ली के जहांगीरपुरी थाना पुलिस ने ऐसे दो बदमाशों को गिरफ्तार है, जोकि अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर लोगों को ब्लैकमेलिंग करते थे। पकड़े गए आरोपियों के नाम नसीमूल हक (21) और शोएब अख्तर (20) है।

इनका तीसरा साथी अभी फरार है। दोनों आरोपी मूलरुप से वेस्ट बंगाल के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन, दो लैपटॉप और कई सिम कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

डीसीपी (नॉर्थ-वेस्ट) विजयंता आर्या ने बताया कि गत 20 नवंबर को एक निजी एयरलाइंस में काम करने वाली युवती ने जहांगीरपुरी थाने में शिकायत दी। शिकायत में उसने पुलिस को बताया कि किसी ने उसकी फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उसकी अश्लील तस्वीरें उसके पास भेजी हैं।

आरोपी अश्लील तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर रुपये की मांग कर रहे है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। आरोपियों को पकड़ने के लिए एसएचओ जहांगीर पुरी, सुरेंद्र संधू की देखरेख में एक टीम का गठन किया।

टीम में जहांगीरपुरी एटीओ, वरुण दलाल, पीएसआइ आशीष कुमार, कांस्टेबल अमरजीत मौजूद रहें। टीम ने गुप्त सूचना के बाद दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे अनजान लोगों की तस्वीरों से पहले छेड़छाड़ कर उन्हें आपतिजनक बनाते और फिर उसी को वही तस्वीर उसके सोशल अकाउंट पर भेजते थे।

बाद में उन तस्वीरों को सोशल मीडिया या उनके रिश्तेदारों के बीच वायरल करने की धमकी देकर रुपए वसूलते थे। जांच में पुलिस को पता चला कि दोनों आरोपियों पर इससे पहले भी मामले दर्ज है और वह पहले भी गिरफ्तार हो चुके है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर फरार आरोपी की तलाश कर रही है।


Tags:    

Similar News