कम ब्याज पर कार लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नई दिल्ली की सब्जी मंडी थाना पुलिस ने ऐसे दो लोगों को गिरफ्तार किया है जोकि कम ब्याज पर कार लोन दिलाने के नाम पर ठगी करते थे। पकड़े गए आरोपियों के नाम राजीव ढींगरा (41) और प्रेम प्रकाश (37) है। पुलिस की माने तो दोनों आरोपी ठगी के एक अन्य मामले में गुरुग्राम जेल में बंद है।;
नई दिल्ली की सब्जी मंडी थाना पुलिस ने ऐसे दो लोगों को गिरफ्तार किया है जोकि कम ब्याज पर कार लोन दिलाने के नाम पर ठगी करते थे। पकड़े गए आरोपियों के नाम राजीव ढींगरा (41) और प्रेम प्रकाश (37) है। पुलिस की माने तो दोनों आरोपी ठगी के एक अन्य मामले में गुरुग्राम जेल में बंद है। पुलिस ने दोनों को भौंडसी जेल से औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
डीसीपी (नॉर्थ) अंटो अल्फोंस ने बताया कि गत 18 सितंबर को सब्जी मंडी इलाके में एक महिला ने अपने साथ लोन के नाम पर करीब पौने दो लाख रुपये ठगी की शिकायत दी थी। शिकायत में महिला ने पुलिस को बताया कि उसे रुपये की जरूरत थी। गत 16 दिसंबर को उसके पास दो नंबरों से फोन आया। कॉलर ने कम ब्याज पर लोन दिलवाने की बात की। इस पर महिला ने उनके साथ सहमति बना ली।
घर पहुंचकर आरोपियों ने महिला से तीन कैंसिल चेक और अन्य दस्तावेज लिए और चले गए। कुछ दिनों बाद महिला के खाते से उन तीन में से एक चेक के जरिये पौने दो लाख रुपये निकाल लिये गए। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल नंबर की लोकेशन की जांच की तो वह अवतार एंक्लेव पश्चिम विहार के आसपास मिली।
इसके बाद पुलिस ने मोबाइल कंपनियों की मदद से आरोपियों के नंबर की मदद से आरोपियों के फोटो निकलवा लिये। इस बीच पुलिस ने आरोपी राजीव ढींगरा नामक एक बदमाश की पहचान की। पुलिस राजीव को तलाशे हुए उसके भाई संजय ढींगरा तक पहुंच गई।
यहां पुलिस को पता चला कि आरोपी पहले से एक मामले में भौंडसी जेल गुरुग्राम में बंद है। वहां राजीव के साथ दूसरे आरोपी प्रेम प्रकाश भी जेल में बंद था। पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि इन दोनों की तिहाड़ जेल में मुलाकात हुई। दोनों ने शुरूआत में साथ में गारमेंट का काम किया लेकिन घाटा हो गया। इसके बाद दोनों ठगी करने लगे।