आईजीआई थाने के दो पुलिसकर्मियों पर विदेश से आए दो यात्रियों से जबरन एक किलो सोना लूटने का लगा आरोप

आईजीआई एयरपोर्ट थाने में तैनात दो हेड कांस्टेबल पर मस्कट और कतर से आए दो यात्रियों से जबरन एक किलो सोना लूटने का आरोप लगा है। मामले में हुई शिकायत पर दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जबरन वसूली का मुकदमा दर्ज कर पहले उन्हें सस्पेंड किया गया और बाद में अरेस्ट कर लिया गया है।;

Update: 2022-12-26 00:35 GMT

नई दिल्ली। आईजीआई एयरपोर्ट थाने में तैनात दो हेड कांस्टेबल पर मस्कट और कतर से आए दो यात्रियों से जबरन एक किलो सोना लूटने का आरोप लगा है। मामले में हुई शिकायत पर दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जबरन वसूली का मुकदमा दर्ज कर पहले उन्हें सस्पेंड किया गया और बाद में अरेस्ट कर लिया गया है। पुलिसकर्मियों के नाम रॉबिन और गौरव है। दोनों स्पेशल ऑपरेशन स्कवायड में तैनात थे। सोने की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस को दी गई शिकायत में 24 साल के पीड़ित सलाऊदीन ने बताया कि वह मूलरुप से पाली, राजस्थान का रहने वाला है। वह छह सौ ग्राम सोना लेकर भारत आया था। यह सोना उसे अपने मालिक को देना था। 19 दिसंबर की रात वह आईजीआई एयरपोर्ट के ट्रमिनल 3 पहुंचा। दोनों पुलिसकर्मियों ने उसे जांच के लिये रोक लिया। उससे सोने के बारे में सवाल जवाब करने लगे। इसके बाद उसे बाहर से ही प्राईवेट गाड़ी में बिठाकर जंगल ले जाया गया। वहां उसके साथ मारपीट कर जबरन बैग में रखे सोने को छीन लिया। इसके बाद उसके मोबाइल को रिसेट कर सिम तोड़ दिया। उसे ढाई हजार रुपए देकर एक टैक्सी में बिठा धमकी देकर वहां से भेज दिया।

वह धौलाकुंआ पहुंच टैक्सी से उतर गया और वहां से बस पकड़ राजस्थान चला गया। अपने जानकार के बुलावे पर वह दिल्ली आया और आखिर में 24 दिसंबर को आईजीआई एयरपोर्ट पहुंच पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। इस बीच वहां शेख बाशी नाम का एक शख्स मौजूद था जिसने खुद को तेलंगाना से बताया। उसने बताया कि 19-20 दिसंबर की दरम्यानी रात दो पुलिसकर्मियों ने उसका भी 400 ग्राम सोना छीना था। वह सोना दुबई से लेकर आया था, जिसे महिपालपुर में मोहम्मद आरिफ को देना था। इस वारदात में भी दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों का हाथ सामने आया, जिसके बाद उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई।

Tags:    

Similar News