Delhi: हौज खास में तीन मंजिला इमारत से गिरे दो लोग, एक की मौत
दक्षिण दिल्ली के हौज खास में एक इमारत के तीसरी मंजिल में काम चल रहा था। जिसमें कई मजदूर लगाए गए थे। उनमें से दो मजदूर शराब के नशे में धुत थे। जिसके बाद तीसरी मंजिल से गिरकर 18 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।;
दिल्ली में स्थित हौज खास (Hauz Khas) से तीन मंजिला इमारत (Third Floor Building) से दो लोगों की गिरने की खबर आई है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत (One Dead) हो गई जबकि एक घायल गंभीर (One Injured) रूप से घायल हो गया है। जिसके बाद उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटनास्थल पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के कई अधिकारी भी पहुंच कर जायजा ले रहे है। मृतक की पहचान इंद्रजीत (Inderjeet) के तौर पर हुई है। जबकि घायल की पहचान संतोष (Santosh) नाम से हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, दक्षिण दिल्ली के हौज खास में एक इमारत के तीसरी मंजिल में काम चल रहा था। जिसमें कई मजदूर लगाए गए थे। उनमें से दो मजदूर शराब के नशे में धुत थे। जिसके बाद तीसरी मंजिल से गिरकर 18 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। शनिवार को घटना के समय दोनों शराब के नशे में थे। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा कि इंद्रजीत (18) और संतोष (22) निर्माणाधीन इमारत के निर्माण स्थल पर मजदूर के रूप में काम कर रहे थे।
दोनों उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले थे। उन्होंने कहा कि इमारत की तीसरी मंजिल की बालकनी से दोनों गिर गए। डीसीपी ने कहा कि इंद्रजीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संतोष को कैट की एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा कि अपराध शाखा की टीम ने दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया और घटना की जांच की जा रही है। वहीं मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।