Delhi Incident Video: कश्मीरी गेट पर निर्माणाधीन इमारत गिरी, मलबे से 8 मजदूरों को बचाया, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीरी गेट के निकलसन रोड पर एक इमारत गिरने की सूचना दमकल विभाग को मिली।;
अब दिल्ली (Delhi) के कश्मीरी गेट (Kashmiri Gate) इलाके में सोमवार को एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई। हादसे में 8 मजदूरों को निकाया गया है और कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। फिलहाल, घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीरी गेट के निकलसन रोड पर एक इमारत गिरने की सूचना दमकल विभाग को मिली। सूचना मिलते ही 3 दककल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल विभाग और पुलिस टीम राहत बचाव कार्य में जुट गई है। दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों ने 8 लोगों को मलबे से बाहर निकाल लिया है।
Delhi | 8 persons rescued from the site after an under-construction building collapses at Nicholson Road near Kashmiri Gate; search and rescue operation underway, say police
— ANI (@ANI) March 14, 2022
(Photo source: Delhi Fire Service) pic.twitter.com/AftXvVR884
बीते शनिवार को दिल्ली के ही गोकुलपुरी इलाके में कुछ झुग्गियों में देर रात भीषण आग लग गई। आग में सात लोगों की मौत हो गई। जहां दमकल की करीब 13 गाड़ियां मौके पर पहुंची। भीषण आग में करीब 60 झुग्गियां जल गईं। हादसे को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने दुख जताया। वहीं केजरीवाल सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया।