Unlock 4: दिल्ली में अब बार खोलने की मिली मंजूरी, SOP जारी
Unlock 4: उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली में बार खोलने की मंजूरी दे दी है। इसके लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एसओपी भी जारी कर दिया है।;
Unlock 4: उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली में बार खोलने की मंजूरी दे दी है। इसके लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एसओपी भी जारी कर दिया है। बता दें कि दिल्ली के राज्यपाल ने दिल्ली में बार खोलने की सलाह भेजी थी।
नौ सितंबर से खुलेंगे बार
उपराज्यपाल अनिल बैजल ने 9 सितंबर से बार खोलने की मंजूरी दी है। इसे लिए एसओपी भी जारी कर दी गई है। इसमें कहा गया है कि दिल्ली के कंटेनमेंट जोन में बार बंद ही रखे जाएंगे। इसके अलावा बार में केवल बिना लक्षण वाले ग्राहकों को ही एंट्री दी जाएगी। साथ ही 50 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को बार में बैठने की मंजूरी नहीं दी जाएगी।
Delhi Disaster Management Authority issues Standard Operating Procedure for operationalisation of bars in Delhi.
— ANI (@ANI) September 3, 2020
SOP states bars in containment zones to remain closed, only asymptomatic staff/customers allowed entry & not more than 50% of approved seating capacity to be allowed https://t.co/LDgUlK4Mxu
दिल्ली मेट्रो के लिए भी एसओपी जारी
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने जानकारी देते हुए कहा है कि दिल्ली में सबसे पहले येलो लाइन शुरू की जाएगी। इस लाइन पर मेट्रो सेवाएं सुबह सात बजे से 11 बजे तक जारी रहेंगी। इसके बाद शाम में 4 से 6 बजे तक मेट्रो चलाई जाएगी।
इसके अलावा मेट्रो स्टेशन पर एंट्री के लिए केवल एक दरवाजा होगा और एग्जिट के लिए अलग दरवाजा होगा। टिकट खरीदने के लिए लोगों को ऑनलाइन मोड का इस्तेमाल करना होगा। इसके लिए स्मार्ट कार्ड का उपयोग करने पर जोर दिया गया है।