UP Election 2022: मनीष सिसोदिया चुनौती स्वीकार करने पहुंचे लखनऊ, योगी सरकार के लिए कही ये बड़ी बात

UP Election 2022: दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल जी ने जब कहा कि AAP यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेगी तब से BJP सरकार बौखला गई और उनके मंत्रियों ने चुनौती दी कि दिल्ली के गवर्नेंस मॉडल और उनके मॉडल पर वे खुली बहस के लिए तैयार हैं। उस खुली बहस की चुनौती को स्वीकार करते हुए मैं लखनऊ आया हूं।;

Update: 2020-12-22 07:17 GMT

UP Election 2022  उत्तर विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में तीखी बहस चल रही है। जबसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला जबसे किया है तबसे यूपी के मंत्रियों ने आम आदमी पार्टी को आड़े हाथ लिया है।

इसी बीच, दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल जी ने जब कहा कि AAP यूपी विधानसभा चुनाव लड़ेगी तब से BJP सरकार बौखला गई और उनके मंत्रियों ने चुनौती दी कि दिल्ली के गवर्नेंस मॉडल और उनके मॉडल पर वे खुली बहस के लिए तैयार हैं। उस खुली बहस की चुनौती को स्वीकार करते हुए मैं लखनऊ आया हूं।

उन्होंने आगे कहा कि मैंने उसी समय सिद्धार्थनाथ सिंह जी को कहा था कि मैं आपका निमंत्रण स्वीकार करता हूं। अभी तक उन्होंने समय और स्थान नहीं बताया है। उम्मीद है कि पिछले चार साल में यूपी सरकार ने शिक्षा, बिजली और रोज़गार के लिए जो काम किए होंगे उस पर खुली बहस के लिए मंत्री जी आएंगे।

Tags:    

Similar News