क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग पर देते थे 20 प्रतिशत कैश बैक का झांसा, छह दबोचे

बाहरी जिले के साइबर पुलिस स्टेशन की टीम ने एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। इस कॉल सेंटर के जरिये लोगों को क्रेडिट कार्ड्स से ऑनलाइन शॉपिंग करने पर 20 प्रतिशत कैश बैक का झांसा देकर चूना लगाया जाता था। इस सेंटर से जुड़े छह लोगों को पकड़ा गया गया है।;

Update: 2022-12-24 23:21 GMT

नई दिल्ली। बाहरी जिले के साइबर पुलिस स्टेशन की टीम ने एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। इस कॉल सेंटर के जरिये लोगों को क्रेडिट कार्ड्स से ऑनलाइन शॉपिंग करने पर 20 प्रतिशत कैश बैक का झांसा देकर चूना लगाया जाता था। इस सेंटर से जुड़े छह लोगों को पकड़ा गया गया है। इनमें चार महिला टेली कॉलर के रूप में सेंटर में कार्यरत थी।

डीसीपी हरेंद्र कुमार सिंह के अनुसार पश्चिम विहार ईस्ट की रहने वाली इकजोत कौर की शिकायत पर 16 दिसंबर को साइबर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था। उन्हें एक अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल प्राप्त हुआ था। इसके बाद उन्हें 20 प्रतिशत कैश बैक की स्कीम समझाई गई थी। बाद में उन्हें एक लिंक भेजा गया जिसके बाद उनके एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से 7444 रुपये कट गये थे। एसएचओ संदीप पंवार के नेतृत्व में गठित टीम ने मामले में जांच की और कॉलिंग नंबर की लोकेशन श्रीनगर दिल्ली में पता चली। इसके बाद शकूर बस्ती के नजदीक स्थित इस लोकेशन पर छापा मारा गया तो वहां बाकायदा ठगी का कॉल सेंटर संचालित मिला। केस में कुंदन कुमार और बबलू कुमार अरेस्ट किये गये। चार महिला टेली कॉलर को भी केस में बाउंड किया गया है। इस सेंटर के खिलाफ सात शिकायतें दर्ज मिली है।

Tags:    

Similar News