कावड़ यात्रा के बीच चल रही अवैध मीट शॉप के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद ने चलाया अभियान, बंद कराई दुकानें
सावन (Sawan) का पवित्र महीना चल रहा है, इसी दौरान कावड़ यात्रा का दौर जारी है। जिसके लिए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (yogi government) ने कावड़ यात्रियों के लिए पुख्ता इंतजाम किए है, जिससे किसी भी कावड़ियों को कोई भी समस्या का सामना न करना पड़े।;
सावन (Sawan) का पवित्र महीना चल रहा है, इसी दौरान कावड़ यात्रा का दौर जारी है। जिसके लिए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (yogi government) ने कावड़ यात्रियों के लिए पुख्ता इंतजाम किए है, जिससे किसी भी कावड़ियों को कोई भी समस्या का सामना न करना पड़े। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि कांवड़ यात्रियों के मार्ग को साफ करे और कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली सभी मीट की दुकानें और मीट परोसने वाले सभी होटल को 18 जुलाई से 27 जुलाई तक बंद करने के निर्देश दिए है। साथ ही कावड़ियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए है।
कावड़ यात्रा के बीच चल रही अवैध मीट शॉप (Meat Shop) के खिलाफ नोएडा महानगर विश्व हिंदू परिषद (Noida Mahanagar Vishwa Hindu Parishad) ने रविवार को एक अभियान चलाया। और कई जगहों पर चोरी चुपके से चल रही दुकानों को बंद कराया। और दुकान मालिकों के खिलाफ कारवाही की मांग भी की।
इस चलाए गए अभियान के दौरान नोएडा महानगर विश्व हिंदू परिषद के गौरव भारद्वाज प्रखण्ड अध्यक्ष, माधव प्रखंड, विश्व हिन्दू परिषद नोएडा महानगर संदीप चौहान (मंत्री), सुजित (संयोजक), दीपक भारद्वाज (उपाध्यक्ष), कार्यकर्ता सत्यपाल,सतेन्द्र, राहुल,धर्मेंद्र,चंदन,रंजन,रजनीकांत, तेजप्रताप इत्यादि शामिल रहे।
वही पूरे प्रदेश में 12356 किलोमीटर लंबे 840 कावड़ मार्ग को चिह्नित किया गया है, जहां 4556 शिवालय हैं जहां से कावड़िया जलाभिषेक कर रहे है। सावन के अवसर पर 314 स्थानों पर लगने वाले मेले की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इस दौरान एटीएस और एंटी सैबोटॉज टीम के साथ बम निरोधक दस्ता को भी तैनात किया गया है।