Valentine Day को बनाना है यादगार! तो दिल्ली के इन Romantic जगहों पर पार्टनर संग जाओ ना यार...

दिल्‍ली एक ऐसा शहर है जो ऐतिहासिक, राजनीतिक के साथ-साथ बहुत ही रोमांटिक भी है। जहां आपको प्राइवेसी (Privacy) भी मिलेगी, खूबसूरती भी। चलिए जानते है आप वेलेंटाइन डे के मौके पर किन खूबसूरत जगहों पर जा सकते हैं।;

Update: 2021-02-08 06:25 GMT

Valentine Day 2021 वेलेंटाइन वीक (Valentine Week) शुरू होने गया है। अगर आप दिल्‍ली (Delhi) में हैं और यह सोच कर परेशान हैं कि इस बार वेलेंटाइन डे अपने पार्टनर (Partner) के साथ कहां सेलिब्रेट (Celebrate) करेंगे तो ज्‍यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। दिल्‍ली एक ऐसा शहर है जो ऐतिहासिक, राजनीतिक के साथ-साथ बहुत ही रोमांटिक भी है। जहां आपको प्राइवेसी (Privacy) भी मिलेगी, खूबसूरती भी। चलिए जानते है आप वेलेंटाइन डे के मौके पर किन खूबसूरत जगहों पर जा सकते हैं।

दिल्‍ली हाट

आप दिल्‍ली हाट एक ऐसी जगह है, जहां आपको हर चीज बस अपने आस-पास ही मिल जाएगी। चाहे शॉपिंग करना हो, कुछ खाना है या फिर साथ समय बिताने के लिए ओपन स्‍पेस। बाद में डेट पर भी यहां आ सकते हैं। कपल्स के लिए दिल्‍ली हाट बेस्ट जगह है क्योंकि यहां आपको हर चीज बस अपने आस-पास ही मिल जाएगी। शॉपिंग करनी हो, कुछ खाना हो या फिर साथ समय बिताने के लिए ओपन स्‍पेस चाहिए, तो आप यहां आ सकते हैं।

डियर पार्क

वेलेंटाइन डे को यादगार बनाने के लिए आप हौज खास विलेज के पास स्थित डियर पार्क में भी जा सकते हैं। यहां पहुंचकर आपको लगेगा ही नहीं कि यह जगह उसी भीड़ भरी दिल्‍ली में है जहां राहत की एक सांस लेना भी मुश्किल लगता है। यहां घूमते हुए हिरन, खरगोश और बतखें पूरे माहौल को और रोमांटिक बना देते हैं। एनिमल लवर्स के लिए यह जगह किसी ट्रीट से कम नहीं है।

गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज

वेलेंटाइन डे की शुरुआत आप सुबह-सुबह इस पार्क में कर सकते हैं। यह गार्डन महज एक पार्क नहीं है बल्कि यहां हमेशा कुछ न कुछ रोचक गतिविधियां चलती रहती हैं जिन्‍हें आप एक्‍सप्‍लोर करना पसंद करेंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि यहां पहुंचना आसान है क्‍योंकि यह साकेत मेट्रो स्टेशन के पास भी है।

हौज खास विलेज

अगर आप नेचर से प्यार करते हैं, तो हौज खास विलेज आपको जरूर पसंद आएगा। यह जगह अपने में कई चीजों को समेटे हुए है। यह आधुनिकता और इतिहास का अच्छा मेल है। यहां के फूड ज्वाइंट्स पूरी दिल्ली में मशहूर हैं।

इंडिया गेट

अगर आप वैलंटाइंस डे पर ऐसी जगह जाना चाहते हैं जो सेफ भी हो और रोमांटिक भी तो इंडिया गेट से बेहतर कोई नहीं है। इस जगह की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यहां आप दिन के किसी भी समय आ सकते हैं। देर शाम आएँगे तो भी यहां खूब एंजॉय करेंगे।

महरौली आर्कियोलॉजिकल साइट

आप दिल्ली या इतिहास को लेकर उत्सुक रहते हैं तो महरौली आर्कियोलॉजिकल साइट जरूर जाएं। इस जगह के बारे में जानने के दौरान यहां के पार्क में लॉन्ग वॉक पार्टनर के साथ आपकी बॉन्डिंग बढ़ाने का मौका देगी।

Tags:    

Similar News