Video: सीसीटीवी में कैद हुआ दिल्ली का देसी स्पाइडरमैन चोर, कैसे बिजली के तारों से...
देश की राजधानी दिल्ली में महान सुपरहीरो स्पाइडर मैन (Spider Man) से प्रेरणा लेकर घरों में लूटपाट करने वाला चोर (Thief) इन दिनों चर्चा का विषय बन गया है। जो बिजली की तारों से घर में घुस आया और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया।;
देश की राजधानी दिल्ली में महान सुपरहीरो स्पाइडर मैन (Spider Man) से प्रेरणा लेकर घरों में लूटपाट करने वाला चोर (Thief) इन दिनों चर्चा का विषय बन गया है। जो बिजली की तारों से घर में घुस आया और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। यह घटना नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के खजूरी खास थाना (khajuri khas police station) इलाके की है।
इस स्पाइडर मैन चोर की चोरी करने की पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई। फिलहाल पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है, साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना खजूरी खास इलाके की गली नंबर 23 की है, जहां पीड़ित सुरेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ रहते है. पीड़िता के परिवार में 8 सदस्य हैं।
सुरेंद्र सिंह ने बताया कि जब बुधवार सुबह जब उनकी आंख खुली तो उनका मोबाइल उसके पास नहीं था। पूरे घर में तलाशी लेने पर भी मोबाइल का कुछ पता नहीं चला, जिसके बाद उन्होंने ने घर की अलमारी में मोबाइल की तलाशी शुरू की, जहां पता चला कि अलमारी के लॉकर में रखी सोने की चेन और अंगूठी भी गायब है।
घटना से परेशान होकर सुरेंद्र सिंह ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया। कैमरे में कैद हुई फुटेज में एक युवक बिजली के तारों से चिपकता दिख रहा था, जो तार के सहारे घर की बालकनी में घुसने की कोशिश कर रहा था। कुछ देर बाद यह युवक घर की बालकनी से कमरे में पहुंचा और मोबाइल व जेवर की चोरी को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया।
सीसीटीवी में कैद फुटेज (cctv footage) से पता चला है कि चोर ने महज 30 मिनट में पूरी वारदात को अंजाम दिया। चोर रात के 2 बजकर 24 मिनट पर घर में घुसा और 2 बजकर 58 मिनट पर चोरी कर भाग गया। हालांकि, माकन मालिक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस (delhi police) सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर को गिरफ्तार (arrested) करने का प्रयास कर रही है।