Video Viral: कोरोना महामारी में पीएम मोदी की आलोचना करने वालों को इस लड़की ने दिया करारा जवाब, शर्म से लाल हो जाएंगे पार्टियों के नेता

ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवती कहती हुई नजर आ रही है कि वैसे मोदी जी कहां गायब है अगर संविधान के अनुसार देखा जाए तो स्वास्थ्य व्यवस्था सुचारू बनाना राज्य का काम है। लेकिन सब कुछ केंद्र करें तो राज्य सरकारों का या बड़े नेताओं का क्या काम है। इनके पास बस शिकायत करने का ही काम रह गया है।;

Update: 2021-05-17 06:40 GMT

दिल्ली समेत भारत में कोरोना (Corona Pandemic) की दूसरी लहर उफान पर है। संसाधनों की अभाव में लोगों की जान जा रही है। ऑक्सीजन, बेड्स, अस्पताल, और दवाईयों न होने से हालात बेहद खराब हो रहे है। लेकिन फिर भी इन सबकी कमियों को पूरी की जा रही है। कोरोना मरीजों को जल्द से जल्द इलाज देने को लेकर हर कदम उठाए जा रहे है। ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारों की जिम्मेदारी होती है कि बिना राजनीति किए हुए महामारी से मिलकर लड़ना चाहिए लेकिन देश में सुविधाओं की कमी को लेकर एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ रहे है और इन सबका जिम्मेदार पीएम मोदी (PM Modi) को ठहरा रहे है। बड़ी-बड़ी पार्टियों के नेता पीएम मोदी की आलोचना (Criticized) कर रहे है।

ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवती कहती हुई नजर आ रही है कि वैसे मोदी जी कहां गायब है अगर संविधान के अनुसार देखा जाए तो स्वास्थ्य व्यवस्था सुचारू बनाना राज्य का काम है। लेकिन एन95 मास्क मोदी दे, पीपीई किट भी मोदी प्रोवाइड कराएं, कोविड किट भी मोदी दे, अस्पताल भी मोदी बनवाए, वेटिंलेटर भी मोदी खरीद कर दे, बेड्स भी मोदी बढ़वाए, रेमडेसिविर और सारी मेडिसिन भी मोदी खरीद कर दें, ऑक्सीजन प्लांट भी मोदी लगवाएं, ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसंस्ट्रेटर भी मोदी खरीद कर दें वैक्सीन भी मोदी दिलवाएं, जीएसटी भी मोदी पूरा हटा दें।

आत्म निर्भर पैकेट भी मोदी दे, फोरन एड भी मोदी ले, लॉकडाउन की जिम्मेदारी भी मोदी ले, अर्थव्यवस्था भी मोदी संभाले, प्रवासियों को भी घर मोदी पहुंचाएं, कोविड सेंटर भी मोदी बनवाए, कोविड 19 रिव्यू भी मोदी ले ले, मेडिकल इंफास्ट्रक्चर भी मोदी बनवाए, तो बाकि जो कांग्रेस या गैर कांग्रेस पार्टी है, राहुल गांधी है ये लोग किस काम के, ये लोग सोशल मीडिया पर बकैती करने के लिए बैठे है कि मोदी ने ये किया वो किया, शिकायत नहीं काम कीजिए। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। अभी तक इस वीडियो को हजारों लोगोंं ने देखा और जो कि  तरह-तरह प्रतिक्रिया दे रहे है।

Tags:    

Similar News