Viral Video: दिल्ली के अलीपुर इलाके में मामूली विवाद के बाद एक शख्स ने लोगों को चढ़ाई कार, आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने कार हमलावर की पहचान कर ली है और उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।;
दिल्ली (Delhi) के अलीपुर (Alipur) इलाके में बीती 26 अक्टूबर को एक बड़ा हादसा हो गया। जहां एक बाइक सवार से बहस के बाद कार चालक ने लोगों के ऊपर कार चढ़ा दी। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, घटना बुधवार को दिल्ली के अलीपुर इलाके की है। आरोपी की पहचान अलीपुर निवासी नितिन मान के रूप में हुई है। जिसने कथित तौर पर बाइक सवार के साथ बहस के बाद लोगों पर अपनी कार चढ़ा दी। इस घटना में तीन लोग घायल हुए थे। तीनों का इलाज किया जा रहा है।
जानें क्या है पूरा मामला
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये सीसीटीवी फुटेज 26 अक्टूबर का बताया जा रहा है। जहां एक कार सवार गली से गुजर रहा था। तभी कार के आगे दौड़ रहे बाइक सवार ने उसकी कार को छू लिया। इसके बाद दो लोगों के बीच मामूली सी बात पर मारपीट हो गई। मामूली सी बहस विवाद में बदल गई। इस झगड़े का शोर सुनकर गली में रहने वाले लोग बाहर आ गए। तभी कार में बैठे शख्स ने तेज रफ्तार गाड़ी लोगों के ऊपर चढ़ा दी।
कार सवार ने तीन लोगों को कुचल दिया। हालांकि इस दौरान गनीमत रही कि इस पूरे घटनाक्रम में किसी की जान नहीं गई। केवल तीन लोग घायल हुए। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी। आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी पहचान नितिन मान के रूप में हुई है। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।