Viral Video : पालतू कुत्ते ने बच्चे को लिफ्ट में काटा, दर्द में कराहते बच्चे को देखकर भी नहीं पसीजा मालकिन का दिल, देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर गाजियाबाद की एक सोसाइटी का सीसीटीवी फुटेज काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक पालतू कुत्ते ने आने मालिक के सामने ही बच्चे को काट लिया।;
सोशल मीडिया (Social Media) पर गाजियाबाद (Ghaziabad) की एक सोसाइटी का सीसीटीवी फुटेज वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस सोसायटी की लिफ्ट में महिला के पालतू कुत्ते ने बच्चे को काट लिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, वायरल हो रही यह घटना राजनगर एक्सटेंशन स्थित चार्म्स कैसल सोसाइटी की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लिफ्ट में एक बच्चा, महिला और उसका पालतू डॉगी तीनों खड़े हुए हैं। तभी महिला का पालतू डॉगी उस बच्चे को झटके से काट लेता है। लेकिन हद तो तब हो गयी जब उस महिला ने एक बार भी बच्चे को देखा तक नहीं। उसके हाव-भाव को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे मानो उसके कुत्ते ने कुछ किया ही न हो। वीडियो में बच्चा दर्द से कराहता भी दिख रहा है। वीडियो सामने आने के बाद लोग काफी गुस्से में आ गए हैं। वहीं पुलिस (Ghaziabad Police) भी एफआईआर दर्ज करके जांच में जुट गई है।
बता दे कि यह घटना 5 सितंबर सोमवार शाम करीब 6 बजे की है। 9 साल का बच्चा शाम को अपने ट्यूशन से लौट रहा था, तभी उसने अपने घर तक जाने के लिए सोसाइटी की लिफ्ट ली। उसी दौरान एक महिला भी लिफ्ट में अपने पालतू कुत्ते के साथ दाखिल हो जाती है। बच्चा कुत्ते से डरकर लिफ्ट ने आगे हो जाता है। तभी कुत्ता बच्चे को झपट्टा मार कर जांघ में काट लेता है। वीडियो (Video) में देखा जा सकता है कि बच्चा कैसे दर्द से छटपटा रहा है। वहीं महिला चुपचाप अपनी जगह पर खड़ी होकर सब देखती रहती है। इसके बाद वो महिला अपना फ्लोर आने पर लिफ्ट से उतरने लगती है, तो एक बार फिर उनका कुत्ता बच्चे की और झपटता है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे की मां ने थाना नंदग्राम में अज्ञात महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उनका कहना है कि मेरे बेटे ने आकर मुझे पूरा वाकया बताया। उस वक्त में ग्राउंड फ्लोर पर खड़ी थी और वो महिला अपने कुत्ते को बेसमेंट में बाथरूम करा रही थी। जब महिला से नाम और फ्लैट नंबर पूछा गया तो उसने कुछ नहीं बताया। बाद में सिक्योरिटी गार्ड से पता चला कि ये महिला बी-506 चार्म्स कैसल में रहती है। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस घटना के बाद सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने मांग की है कि लिफ्ट में पालतू कुत्तों को लाने की इजाजत नहीं होनी चाहिए।
यह घटना अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गयी है। जिसे देखने के बाद लोग गुस्से में आ गए हैं। उनका कहना है कि डॉग मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि महिला ने बच्चे के पास तक नहीं गई। कोई इतना निर्दयी कैसे हो सकता है, जो खुद किसी की मां होगी वो छोटे से बच्चे को दर्द में छोड़कर चली गई, लगता है इंसानियत बची ही नहीं।