फास्ट ट्रैक कोर्ट के गठन की घोषणा से बच रहे हैं सीएम केजरीवाल: सचदेवा

दिल्ली भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह एवं उनके अन्य सहयोगी नेता केवल भ्रम एवं झूठ फैलाने की राजनीति करते हैं;

Update: 2023-01-05 01:21 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह एवं उनके अन्य सहयोगी नेता केवल भ्रम एवं झूठ फैलाने की राजनीति करते हैं और यह खेद का विषय है कि आम आदमी पार्टी नेता सुल्तानपुरी की संवेदनशील दुखद घटना पर संवेदनहीन बयानबाजी कर रहे हैं। सचदेवा ने कहा है कि भाजपा सुल्तानपुरी दुर्घटना के कुछ ही घंटे बाद से लगातार कह रही है कि इस मामले की सुनवाई एवं निर्णय के लिये फास्ट ट्रैक कोर्ट के गठन की घोषणा की जाये लेकिन वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पीड़ित परिवार को कानूनी सहायता देने की बात तो करते हैं और फास्ट ट्रैक कोर्ट के गठन से बच रहे हैं।

सचदेवा ने कहा है कि मुख्यमंत्री पीड़ित परिवार को कानूनी सहायता देने की बात करके आखिर किसको गुमराह करना चाहते हैं, भारत में कानूनी व्यवस्था ऐसी है कि हर पीड़ित का मुकदमा राज्य लड़ता है और सरकारी वकील पीड़ित की ओर से कोर्ट में मामला रखते हैं। अतः यह साफ है कि कानूनी सहायता की घोषणा एक भ्रामक घोषणा है।

सुल्तानपुरी से कंझावला तक नहीं है स्ट्रीट लाईट और सरकारी सीसीटीवी

दिल्ली भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष सचदेवा ने कहा है कि केजरीवाल सरकार दिल्ली में सीसीटीवी का जाल बिछाने एवं डार्क स्पॉट खत्म करने का दावा करती है पर दुर्घटना से जुड़े क्षेत्र में इन दोनों का ही अभाव देखा गया है। सचदेवा ने सांसद संजय सिंह से सवाल किया है कि वह बतायें कि आखिर क्यों सुल्तानपुरी से कंझावला तक पूरे क्षेत्र में स्ट्रीट लाईट का अभाव है और क्यों वहां सरकारी सीसीटीवी उपलब्ध नहीं है। वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि बेहतर होगा कि मुख्यमंत्री सुल्तानपुरी की संवेदनशील घटना पर राजनीति छोड़कर अगले 24 घंटे में इस मामले के लिये फास्ट ट्रैक कोर्ट के गठन की घोषणा करें अन्यथा भाजपा इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री का घेराव करेगी।

Tags:    

Similar News