दिल्ली के सरकारी अस्पतालों एवं मोहल्ला क्लीनिकों में आंतरिक डायग्नोस्टिक टेस्ट सुविधा क्यों नहीं है उपलब्ध: सचदेवा

आज देश के छोटे छोटे शहरों के सरकारी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में आंतरिक डायग्नोस्टिक सेवाएं उपलब्ध हैं ऐसे में अरविंद केजरीवाल सरकार बताये कि आखिर क्यों दिल्ली के सरकारी अस्पतालों एवं मोहल्ला क्लीनिकों में आंतरिक डायग्नोस्टिक टेस्ट सुविधा उपलब्ध नहीं है।;

Update: 2022-12-30 00:11 GMT

नई दिल्ली। आज देश के छोटे छोटे शहरों के सरकारी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में आंतरिक डायग्नोस्टिक सेवाएं उपलब्ध हैं ऐसे में अरविंद केजरीवाल सरकार बताये कि आखिर क्यों दिल्ली के सरकारी अस्पतालों एवं मोहल्ला क्लीनिकों में आंतरिक डायग्नोस्टिक टेस्ट सुविधा उपलब्ध नहीं है। दिल्ली भाजपा प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने गुरुवार को यह बयान जारी कर कहा है कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों एवं मोहल्ला क्लीनिकों की स्थिति अब देश के दूर-दराज क्षेत्रों के अस्पतालों से भी खराब है और इसके चलते दिल्ली वाले शर्मसार हैं।

अध्यक्ष ने उपराज्यपाल का जताया आभार

दिल्ली भाजपा प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के द्वारा मोहल्ला क्लीनिक के मरीजों के लिए बाहरी डायग्नोस्टिक सेवाएं स्वीकृत किये जाने का स्वागत किया है। भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा है कि यह मरीजों के हित में आवश्यक था कि डायग्नोस्टिक सेवाएं जारी रहें पर उपराज्यपाल द्वारा अपने स्वीकृति पत्र में जो सवाल उठाए हैं उन पर विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं का दावा करने वाली अरविंद केजरीवाल सरकार जवाबदेह है।

मोहल्ला क्लीनिक में आने वाले मरीजों की संख्या हो गई आधी

सचदेवा ने बताया कि यहाँ स्मरणीय है कि दिल्ली में केन्द्र सरकार के सभी अस्पतालों में आंतरिक डायग्नॉस्टिक सेवाऐं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा है कि दिल्ली सरकार मोहल्ला क्लीनिक को अपनी उपलब्धि बताती है पर यह आश्चर्यजनक है कि गत एक वर्ष में मोहल्ला क्लीनिक में आने वाले मरीजों की संख्या आधी हो गई है पर वहाँ होने वाले डायग्नॉस्टिक टेस्ट की वार्षिक संख्या में डेढ़ गुणा वृद्धि हुई जो साफ तौर पर भ्रष्टाचार की सम्भावना दर्शाता है।

Tags:    

Similar News