Delhi Encounter: दिल्ली में मुठभेड़ के बाद वांटेड कॉन्ट्रैक्ट किलर अरेस्ट, जिगाना पिस्टल बरामद
Delhi Encounter: दिल्ली के रोहिणी में स्पेशल सेल ने गुरुवार सुबह मुठभेड़ के बाद कई मामलों में फरार कॉन्ट्रैक किलर को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से जिगाना पिस्टल भी बरामद की गई है।;
Delhi Encounter: दिल्ली के रोहिणी (Rohini) में स्पेशल सेल ने गुरुवार सुबह मुठभेड़ के बाद कई मामलों में फरार कॉन्ट्रैक किलर (Contract Killer) को गिरफ्तार कर लिया। गोलीबारी में घायल हुए अपराधी की पहचान कामिल (Kamil) के रूप में हुई है। इस आरोपी के पास से हथियार भी बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक, कॉन्ट्रैक किलर पर तकरीबन 12 से अधिक मामले अलग-अलग पुलिस थानों में दर्ज हैं। इन केस में पुलिस को इनकी तलाश थी।
पुलिस ने आत्मसमर्पण करने को कहा
पुलिस ने बताया कि कॉन्ट्रैक किलर कामिल को आत्मसमर्पण (Surrender) करने के लिए कहा गया तो उसने पुलिस टीम पर अंधाधुंध गोलीबारी (Firing) शुरू कर दी। पुलिस टीम को अपने बचाव में जवाबी फायरिंग करनी पड़ी थी। इसके बाद टीम ने खूंखार अपराधी (Criminal) के पैर में गोली मार दी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसे गोली लगने की वजह से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। कामिल के पास से एक तुर्की निर्मित जिगाना पिस्तौल (Jigana Pistol) बरामद की गई।
गौरतलब है कि जिगाना पिस्टल (Jigana Pistol) का इस्तेमाल अप्रैल में यूपी के डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की हत्या में किया गया था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बताया कि कामिल के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और इसमें हाल ही में हुआ एक केस दिल्ली के जामा मस्जिद (Jama Masjid) इलाके में गोलीबारी का भी है।
बता दें कि तीन फरवरी 2023 को भी दिल्ली पुलिस की एसआईटी ने खुफिया जानकारी के आधार पर रोहिणी के सेक्टर 28 और 29 में घेराबंदी करके दो बदमाश संदीप और जतिन को अरेस्ट किया था। संदीप हरियाणा के झज्जर का रहने वाला था और जतिन दिल्ली के बाबा हरिदास नगर का ही निवासी था। साथ ही, यह दोनों लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य बताए गए थे।