Weather Update: बाढ़ को लेकर गौतम गंभीर का केजरीवाल पर प्रहार, बोले- मुफ्तखोरी की राजनीति का परिणाम
Weather Update: दिल्ली में बारिश और बाढ़ की वजह से कई जिलों में जलजमाव हो गया है। इसी बीच, बीजेपी के सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली की स्थिति को लेकर केजरीवाल सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह सरकार की नौ साल की मुफ्तखोरी की राजनीति का परिणाम हैं। पढ़िये उनका पूरा बयान...;
Weather Update: दिल्ली में बारिश और बाढ़ की वजह से कई जिलों में जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है। इसी बीच, पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल भी हैरान करने वाली बात नहीं है कि दिल्ली में बाढ़ आ गई है क्योंकि नौ साल की मुफ्तखोरी की राजनीति का परिणाम देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अगर आप मुफ्त की राजनीति करते हैं और दिल्ली के बुनियादी ढांचे के लिए 1 रुपया भी खर्च नहीं करेंगे, तो ऐेसे ही हालात पैदा होंगे। भारत की जनसंख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
गंभीर ने प्रदूषण को लेकर भी सीएम केजरीवाल को घेरा
भाजपा सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि जब प्रदूषण होता है तो आप कहते हैं कि आपके पास समाधान नहीं है। बाढ़ और बारिश के दौरान भी ऐसा ही होता है। मुख्यमंत्री कहते हैं कि दिल्ली 100 मिमी के लिए तैयार थी और 150 मिमी बारिश हुई है। ऐसे बहाने नहीं चलेंगे। साथ ही, उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए अब तक क्या किया है।
गौतम गंभीर ने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बहुत सारे वादे किए कि दिल्ली पेरिस बन जाएगी। इसमें मेरा निर्वाचन क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित है। उन्होंने कहा कि मयूर विहार की स्थिति को देख लें। लोग पानी और भोजन के बिना दो दिनों तक फंसे रहे और आपने उन लोगों को बचाया तक नहीं।
Also Read: Delhi Flood : जलभराव के पानी में नहाने गए 3 बच्चों की मौत, दिल्ली के मुकुंदपुर में हुआ हादसा
विज्ञापनों पर पैसा खर्च
भाजपा सांसद ने कहा कि आपके पास विकास के लिए पैसा नहीं है क्योंकि आपने विज्ञापनों पर, मुफ्त चीजें बांटने में पैसा खर्च किया है। मैंने यह 3-4 साल पहले कहा था कि दिल्ली रहने लायक नहीं रहेगी। मानसून (Monsoon) के बाद यातायात की समस्या आएगी और ऐसा ही हुआ। दिल्ली (Delhi) से गुरुग्राम जाने में तीन घंटे का समय लगता है और हमारे सीएम बुनियादी ढांचे के विकास के महत्व को कभी नहीं समझ पाएंगे।