Viral Video: मालिक ने डॉगी को पीटा तो पड़ोसी ने बना लिया वीडियो, सोशल मीडिया पर लोग मांग रहे न्याय

अभिनेत्री रिचा चड्ढा ने भी इस मामले पर अपनी बात रखती हुई बोलीं की कि जिस कंपनी में कुत्ते का मालिक काम करता है उसे वहां से निकाल देना चाहिए। रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषभ मेहरा नाम के शख्स ने पहले अपने पिल्ले को बेल्ट से मारा और फिर उसे उठाकर घर के फर्श पर पटक दिया। इस घटना को पीपल फॉर एनिमल्स के एक वॉलेंटियर द्वारा कैमरे में कैद कर लिया गया था।;

Update: 2020-12-22 08:52 GMT

नोएडा की एक पुरानी खबर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है। इस वीडियो के बारे में सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। क्योंकि वीडियो में एक मालिक ने अपने कुत्ते को इतना मारा की उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। घटना नवंबर की बताई जा रही है। अब सोशल मीडिया पर कुत्ते के लिए न्याय की मांग उठ रही है।

यहां तक की नेता से अभिनेता तक ने कुत्ते के लिए न्याय मांगते हुये मालिक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की भी मांग की है। जानकारी के मुताबिक, नोएडा के एक आईटी प्रोफेशनल ने अपने पालतू कुत्ते को बुरी तरह से पीटा था। जिसके बाद उसके पूरे शरीर में चोटें आई हैं। साथ ही, उसकी जांघ में फ्रैक्चर भी हुआ है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। अब सोशल मीडिया पर उस बेजुबान के लिए न्याय की मांगें उठने लगी।

अभिनेत्री रिचा चड्ढा ने भी इस मामले पर अपनी बात रखती हुई बोलीं की कि जिस कंपनी में कुत्ते का मालिक काम करता है उसे वहां से निकाल देना चाहिए। रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषभ मेहरा नाम के शख्स ने पहले अपने पिल्ले को बेल्ट से मारा और फिर उसे उठाकर घर के फर्श पर पटक दिया। इस घटना को पीपल फॉर एनिमल्स के एक वॉलेंटियर द्वारा कैमरे में कैद कर लिया गया था।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस डॉगी का नाम बडी है, जिसके पूरे शरीर में चोटें आई हैं। साथ ही, उसकी जांघ में फ्रैक्चर भी हुआ है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी नेता और पीएफए की संस्थापक मेनका गांधी ने उस व्यक्ति के लिए गिरफ्तारी की मांग की है।

Tags:    

Similar News