विधवा को शादी का झांसा देकर किया था रेप

मैट्रिमोनियल साइट पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर महिलाओं को धोखा देने और रेप के आरोपी को क्राइम ब्रांच ने अरेस्ट किया है।;

Update: 2022-11-27 02:06 GMT

नई दिल्ली। मैट्रिमोनियल साइट पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर महिलाओं को धोखा देने और रेप के आरोपी को क्राइम ब्रांच ने अरेस्ट किया है। आरोपी के खिलाफ एक महिला ने वसंत कुंज थाने नॉर्थ थाने में शादी का झांसा देकर रेप करने का केस दर्ज करवाया हुआ था। केस में कोर्ट द्वारा इसे भगौड़ा भी घोषित किया जा चुका था।

जांच में पता चला कि आरोपी चंद्र नगर जनकपुरी निवासी रवि लखानिया (46) की दो पत्नियां और दो बच्चे है। स्पेशल सीपी रविन्द्र यादव ने बताया कि 7 अप्रैल को वसंकुंज नार्थ थाने में एक विधवा महिला ने शिकायत दर्ज करायी थी, जिसमें उसने बताया वह अकेले रहती है। वह आरोपी से मैट्रिमोनियल साइट के जरिए आरोपी के संपर्क में आई थी। पुलिस ने इसे सेक्टर 48 गुडगांव में ट्रैप लगाकर पकड़ा। वह बिजनेसमैन है। खुद को मैट्रिमोनियल साइट पर तलाकशुदा बताकर विधवा महिलाओं खासतौर पर जाल में फंसाता था।

Tags:    

Similar News