दिल्ली: ऑफिस से घर जा रही महिला की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
ज्योति नाम की एक महिला स्कूटी से ऑफिस से वापस अपने घर की तरफ लौट रही थी। तब ही एक बदमाश अचानक से ज्योति के पास आता है और सरेराह उसे बीच सड़क पर गोली मार दी।;
दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने बीच सड़क एक महिला को गोली मार दी। घटना सोमवार शाम 7:30 की है, ज्योति नाम की एक महिला स्कूटी से ऑफिस से वापस अपने घर की तरफ लौट रही थी। तब ही एक बदमाश अचानक से ज्योति के पास आता है और सरेराह उसे बीच सड़क पर गोली मार देता है। केवल इतना ही नहीं वह ज्योति की स्कूटी को भी अपने साथ ले जाता है। इस घटना के बीच ही वारदात की जगह पर भीड़ जमा हो जाती है। भीड़ में से ही कुछ लोगों ने साहस करके ज्योति को पास के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल पहुंचते ही ज्योति को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
रोते बिलखते परिजन
महिला निहाल विहार में अपने पति और तीन बच्चों के साथ में रहती है। इस वारदात की सूचना जैसे ही महिला के परिवार वालों को मिली, उनका रो-रो कर बुरा हाल है। उन्हें इस बात का यकीन नहीं हो रहा था कि ज्योति इस दुनिया में नहीं रही। महिला के परिवार वालों ने बताया कि उनकी तो किसी से कोई रंजिश नही थी। फिर उसकी हत्या किस मकसद से की गई, यह कुछ समझ में नहीं आ रहा है।
पुलिस वारदात की जांच में जुटी
पुलिस इस घटना की जांच करने में जुटी है। जिस जगह पर वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस वहां के सीसीटीवी की फुटेज को खंगाल रही है। ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। पुलिस हर एंगल से मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।