महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल को हुआ कोरोना, ट्वीट कर दी जानकारी
दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाई गई हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल (Twitter Handle) के जरिए दी है।;
दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाई गई हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल (Twitter Handle) के जरिए दी है। स्वाति मालीवाल के मुताबिक, कोरोना के लक्षण महसूस होने के बाद उन्होंने शनिवार को अपना टेस्ट कराया जिसमें उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (corona positive) आई। उसने बताया कि वह बहुत बीमार महसूस कर रही है।
स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं कोरोना संक्रमित (कोविड-19) पाई गई हूं और बहुत बीमार महसूस कर रही हूं। मुझे तेज बुखार भी है। मैंने जांच के बाद खुद को आइसोलेट (Isolated) कर लिया है। इस दौरान जितने भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया अपना टेस्ट कराएं।
मालीवाल ने आगे लिखा कि, जमीन पर इतना काम करने के बावजूद मैं कोरोना से बच गई लेकिन ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) बहुत संक्रामक है।
कृपया सभी सावधान रहें। आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 17,335 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ संक्रमण दर बढ़कर 17 प्रतिशत हो गई है। ये आंकड़े काफी परेशान करने वाले हैं, जिसके बाद दिल्ली में भी वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew) लगा दिया गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोमवार को एक बार फिर डीडीएमए की बैठक (DDMA meeting) होने जा रही है, जिसमें कोरोना पर चर्चा होगी।