योगी सरकार का ऐलान- नोएडा और गाजियाबाद में बढ़ा लॉकडाउन, अब गुरुवार तक जारी रहेगी पाबंदियां

पूरे यूपी में दो दिन के लिए और लॉकडाउन बढ़ गया है। यानी अब मंगलवार, बुधवार भी लॉकडाउन रहेगा जो गुरुवार सुबह 7 बजे तक जारी रहेगा। इस लॉकडाउन के दौरान किसी भी व्यक्ति का बेवजह बाहर निकलना बंद होगा। बाजार बंद रहेंगे, साप्ताहिक मार्केट नहीं लगेंगी। हालांकि, जरूरी चीजों के लिए लोगों को छूट रहेगी और परिवहन भी जारी रहेगा।;

Update: 2021-05-03 06:17 GMT

Noida Lockdown नोएडा, गाजियाबाद समेत पूरे उत्तर प्रदेश में कोरोना (Corona Pandemic) का कहर बरपा हुआ है। रोजाना कोरोना संक्रमण (Corona Positive) के रिकॉर्ड टूट रहे है। वहीं सैंकड़ों लोगों (Covid Deaths) की इस महामारी से मौत हो रही है। इसी बीच, योगी सरकार (Yogi Government) ने कोरोना की चैन तोड़ने के लिए लॉकडाउन (Lockdown) एक बार फिर से बढ़ा दिया है। अब गुरुवार तक पाबंदियां रहेगी जारी। इसी के साथ पूरे यूपी में दो दिन के लिए और लॉकडाउन (Increased Lockdown) बढ़ गया है। यानी अब मंगलवार, बुधवार भी लॉकडाउन रहेगा जो गुरुवार सुबह 7 बजे तक जारी रहेगा।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी के चलते सरकार ने पहले वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान किया था, लेकिन उसे सोमवार तक बढ़ा दिया था। यानी शुक्रवार शाम से मंगलवार की सुबह तक लॉकडाउन था। लेकिन अब इसी पाबंदी को मंगलवार, बुधवार के लिए लागू कर दिया गया है। इस लॉकडाउन के दौरान किसी भी व्यक्ति का बेवजह बाहर निकलना बंद होगा। बाजार बंद रहेंगे, साप्ताहिक मार्केट नहीं लगेंगी। हालांकि, जरूरी चीजों के लिए लोगों को छूट रहेगी और परिवहन भी जारी रहेगा।

कोरोना वायरस ने ली 13 और लोगों की जान

नोएडा में सोमवार को सुबह तक कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से तेरह लोगों की मौत हो गई। आज सुबह तक 1438 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए, तथा 1712 लोगों को ठीक होने पर विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। जनपद में कोविड-19 के संक्रमण की वजह से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 250 हो गई है। जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि सोमवार सुबह तक कोरोना वायरस से संक्रमित 1438 नए मरीज पाए गए है। उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 8099 मरीजों का उपचार चल रहा है। जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जनपद में 3756 मरीज उपचार के दौरान ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं। उन्होंने बताया कि विगत कुछ दिनों में कोरोना वायरस के संक्रमण में भयंकर तेजी आई है।

Tags:    

Similar News