पत्नी को चाकू मारकर खुद को भी किया घायल

नई दिल्ली के गाजीपुर थाना इलाके में एक युवक अपनी पत्नी को चाकू मारने के बाद खुद के पेट में मारकर जख्मी कर लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस दोनों को लेकर अस्पताल गई जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।;

Update: 2021-03-21 17:34 GMT

नई दिल्ली के गाजीपुर थाना इलाके में एक युवक अपनी पत्नी को चाकू मारने के बाद खुद के पेट में मारकर जख्मी कर लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस दोनों को लेकर अस्पताल गई जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

पुलिस ने समरीन (21) की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। समरीन मुल्ला कॉलोनी गाजीपुर में रहती हैं। वर्ष 2017 में उनकी शादी गाजियाबाद के मुरादनगर के रहने वाले आजाद के साथ हुई थी। गत 11 मार्च को वह गायके मुल्ला कॉलोनी आई थी।

गत 18 मार्च को मुरादनगर के आजाद की चाची की मौत हो गई। इस दौरान आजाद ने समरीन को फोन कर बुलाया। समरीन ने जाने से मना कर दिया। इसी दौरान उनकी कहासुनी हो गई। आजाद ने पहले समरीन के हाथ पर चाकू मारा फिर अपने पेट में चाकू मार लिया।

Tags:    

Similar News