पत्नी से अपशब्द कहने पर युवक ने पड़ोसी को मारा चाकू, हालत गंभीर
नई दिल्ली के बुराड़ी इलाके में पत्नी से अपशब्द करने पर एक बदमाश ने अपने पूर्व पड़ोसी पर हमला कर दिया। हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल का नाम राजकुमार है। पुलिस ने राजकुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर उसे व उसके सहयोगियों को पकड़ लिया।;
नई दिल्ली के बुराड़ी इलाके में पत्नी से अपशब्द करने पर एक बदमाश ने अपने पूर्व पड़ोसी पर हमला कर दिया। हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल का नाम राजकुमार है। पुलिस ने राजकुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर उसे व उसके सहयोगियों को पकड़ लिया।
पकड़े गए आरोपियों के नाम नसीम अहमद उर्फ नदीम उर्फ दीपक, नावेद खान, इमरान और अमित मेहरा है। सभी आरोपी अमरोहा के रहने वाले है। जांच के दौरान पुलिस को जो पता चला। पुलिस उससे हैरान रह गई। पुलिस को पता चला कि आरोपी धोखाधड़ी का धंधा कर रहते है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लैपटॉप और 45 चेकबुक एवं 28 अलग-अलग बैंक के पासबुक व 34 आधार कार्ड , 68 वोटर आई कार्ड, 65 पैन कार्ड, 20 मोबाइल फोन के अलावा भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले कागजात बरामद किए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
डीसीपी (नॉर्थ) अंटो अल्फोंस ने बताया कि गत 15 फरवरी को संत नगर बुराड़ी निवासी राजकुमार अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने गया था। लौटते समय जैसे ही वह राधाकृष्ण मंदिर चंदर विहार, बुराड़ी पहुंचा तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल राजकुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने राजकुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों को सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से गिरफ्तार कर लिया।
500 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद मिला सुराग
पुलिस ने हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस को आरोपियों के बारे में कोई सुराग नहीं मिली। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के अलावा पूरे इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसके बाद पुलिस को आरोपियों के बारे में सुराग मिला। गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया।
पानी लीक होने पर की थी आरोपी की पत्नी की बेइज्जती
पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी नसीम ने पुलिस को बताया कि छह माह पूर्व वह राजकुमार वाली इमारत की दूसरी मंजिल में किराए पर रहता था। पानी लीक होने को लेकर राजकुमार की पत्नी ने नसीम की पत्नी की खूब बेइज्जती की थी। वर्ष 2016 में नसीम की जेल में इमरान से मुलाकात हुई थी। तभी से दोनों साथ में अपराध कर रहे थे। नसीम के कहने पर इमरान ने अपने दोस्त नावेद के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।
रिमांड पर लेने बाद खुली धोखाधड़ी वाली बात
आरोपियों को पकड़ने के बाद पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया और दो दिन की पुलिस रिमांड की मांग की। रिमांड की मंजूरी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो पुलिस को पता चला कि आरोपी धोखाधड़ी का धंधा करते है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि यह लोग किराए का मकान लेते थे।
बाद में फर्जी कागजात पर बैंक में अकाउंट खोलते थे। बैंक में अकाउंट खुलने और चेकबुक मिलने के बाद वह उसी पते पर बाइक या कार को फाइनेंस करा लिया जाता था। बाद में मकान खाली कर आरोपी वाहन समेत फरार हो जाते थे। इसके बाद लोन पूरा होने की एक फर्जी एनओसी आरोपी खुद ही बनाकर बाइक या कार को ओएलएक्स पर बेच देते थे।