पत्नी के सामने चाकू घोंपकर की पति की हत्या
नई दिल्ली के भलस्वा डेयरी थाना इलाके में एक युवक ने पत्नी के सामने पति को चाकू घोंपकर घायल कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।;
नई दिल्ली के भलस्वा डेयरी थाना इलाके में एक युवक ने पत्नी के सामने पति को चाकू घोंपकर घायल कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम राम बिलास है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस के मुताबिक राम बिलास राजीव नगर भलस्वा डेयरी इलाके में सपरिवार रहता है। वह किराए पर ई-रिक्शा चलाता था। घायल की पत्नी ने पुलिस को बताया कि वह अक्सर राम रहीम चौक भलस्वा डेयरी से जहांगीरपुरी तक सवारी लेकर जाते थे और रात करीब आठ बजे तक घर आ जाते थे। शनिवार रात करीब नौ बजे भी वह घर नहीं पहुंचा तो उसकी पत्नी उसे तलाशते हुए राम रहीम चौक तक पहुंची।
यहां उसने देखा कि सुमित उर्फ बाहुबली नाम का एक लड़का उसके पति से झगड़ा कर रहा था। महिला ने आरोपी से अपने पति को बचाने की कोशिश की और आरोपी से बोला कि मेरे पति से क्यों मार रहा है। इस पर सुमित ने बोला कि मैं यहां का दादा हूं और तेरे पति की मेरे से किराया मांगने की हिम्मत कैसे हो गई।
इसके बाद आरोपी ने जेब से चाकू निकालकर राम बिलास पर चाकू से हमला कर दिया। खून से लथपथ हालत में वह वहीं पर गिर गया। खून से लथपथ हालत में राम बिलास को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने के चलते उसे सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।