समझौता करने के बहाने से बुलाये युवकों को पीट-पीटकर किया घायल, आरोपी मौकेेेेेे से फरार
नई दिल्ली के मंगोलपुरी थाना इलाके में समझौता करने के बहाने बुलाकर दबंगों ने तीन युवकों को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल युवकों के नाम गौरव, सांझी और मनदीप हुड्डा हैं।घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।;
नई दिल्ली के मंगोलपुरी थाना इलाके में समझौता करने के बहाने बुलाकर दबंगों ने तीन युवकों को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल युवकों के नाम गौरव, सांझी और मनदीप हुड्डा हैं।घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर मामले की जांच कर रही है।
घायल गौरव ने पुलिस को बताया कि वह आईपी यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है। वह सांझी और सुरेश के साथ कार से घर जा रहा था। जैसे ही वे पीतमपुरा स्थित एक पब्लिक स्कूल के पास पहुंचे। तभी एक तेज रफ्तार कार उनके पास से गुजरी। इस पर उन्होंने चालक को धीरे से कार चलाने की सलाह दी।
सलाह देने पर चालक अमित उनके साथ हाथापाई व गाली गलौच करने लगा। अगले दिन अमित ने उसे फोन कर समझौता करने के लिए बुलाया। शाम के वक्त जब वह अपने साथी सांझी और मनदीप के साथ जिम के लिए जा रहा था। रास्ते में अमित ने उनको रोक लिया और अपने साथियों के साथ मिलकर उन्हें डंडों से पीटने लगा। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।