IMS में जीरो वेस्ट कैम्पस की पहल, कचरे से खाद बनाने के लिए एरोबिन मशीन की स्थापना
इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (IMS) नोएडा ने इंडियन पॉल्यूशन कंट्रोल एसोसिएशन (IPCA) के साथ जीरो वेस्ट कैम्पस की शुरुआत की।;
IMS Noida: इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (IMS) नोएडा ने इंडियन पॉल्यूशन कंट्रोल एसोसिएशन (IPCA) के साथ जीरो वेस्ट कैम्पस की शुरुआत की। सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आईएमएस की निदेशिका डॉ. कुलनीत सूरी के साथ आईपीसीए के उपनिदेशक राधा गोयल एवं उप प्रबंधक राहुल ने अपनी मौजूदगी दर्ज करायी। वहीं कार्यक्रम के दौरान कचरे से खाद बनाने के लिए एरोबिन मशीन की भी स्थापना की गई।
पर्यावरण संरक्षण एवं वेस्ट मैनेजमेंट की शपथ दिलाई
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए आईएमएस की निदेशिका डॉ. कुलनीत सूरी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं कूड़े से निजात पाने के लिए आईएमएस नोएडा ने एरोबिन मशीन की स्थापित की। संस्थान परिसर में आज से यह मशीन कचरे को कम्पोस्ट में बदल कर क्लीन कैम्पस एवं ग्रीन कैम्पस मुहिम में साथ निभाएगा। उन्होंने कहा कि सतत विकास की ओर संस्थान का यह सकारात्मक पहल है। वहीं आज के कार्यक्रम में संस्थान के सभी शिक्षक एवं छात्रों को पर्यावरण संरक्षण एवं वेस्ट मैनेजमेंट की शपथ दिलायी गयी।
वहीं राधा गोयल ने बताया कि आज हमने स्वच्छ भारत अभियान के तहत आईएमएस नोएडा कैम्पस में एरोबिन मशीन की स्थापित की। वहीं आज के कार्यक्रम में हमारी टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व एवं प्रदूषण के रोकथाम के उपाय से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में संस्थान के शिक्षक, छात्रों एवं स्टाफ को कार्यशाला के माध्यम से कूड़ा प्रबंधन की तकनीक से भी अवगत कराया गया।
ये भी पढ़ें...IMS ने जीरो वेस्ट कैम्पस की पहल, इंडियन पॉल्यूशन कंट्रोल एसोसिएशन ने की एमओयू साइन