Sonipat : बिजली चेकिंग करने गई टीम पर हमला, घायल जेई व लाइनमैन उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती

  • पुलिस ने एसडीओ की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत आरोपित हमलावरों के खिलाफ किया मामला दर्ज
  • गांव भावर में बिजली चोरी पकड़ने गई थी बिजली निगम की टीम
;

Update: 2023-12-21 15:45 GMT

Sonipat : गांव भावर में बिजली चोरी की चेकिंग करने गई बिजली विभाग की टीम पर गांव के आधा दर्जन ग्रामीणों ने हमला कर दिया । हमले में बिजली विभाग के जेई व लाइनमैन गंभीर रूप से घायल हो गए । घायल अवस्था में उन्हें उपचार के लिए गन्नौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया । जहां उनकी हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद खानपुर पीजीआई रेफर कर दिया । बिजली विभाग के एसडीओ ने आरोपित हमलावरों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस को दी शिकायत में बिजली विभाग के ग्रामीण कार्यालय के एसडीओ अभिषेक ने बताया कि 20 दिसंबर की शाम को गांव में बिजली चोरी रोकने के लिए चेकिंग के लिए जेई नीरज, यशपाल, महिपाल, नरेंद्र, जोगेंद्र लाइनमैन, आशीष गाड़ी चालक मुकेश की टीम गठित की गई। शिकायत में एसडीओ ने बताया कि टीम जब गांव भावर मैं मंदिर के पास लगे जन स्वास्थ्य विभाग के गांव मेंपानी सप्लाई के ट्यूबल पर लगे ट्रासफार्मर पर अवैध तार दिखाई दिए। जिन तारो को हमारी पार्टी ने उतारने की कोशिश की तो रोहित व राकेश भांवर ने कहा कि ट्रासफार्मर पर तार हमने लगाए हुए है, यहां से हम बिजली चोरी करके अपने खुम्बी फार्म पर बिजली चलाते है। जब टीम ने दुबारा ट्रासफार्मर से डोरी हटाने की कोशिश की तो उन्होंने 4-5 व्यक्तियों को और बुला लिया।

आरोपियों ने टीम के साथ मारपीट करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डाली। जब हमने वीडियो बनाने की कोशिश की तो उन्होंने फोन तोड दिए और हमले के दौरान नीरज जेई गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके अलावा जोगिंदर लाइनमैन के सिर में ज्यादा चोट आने के खानपुर रैफर कर दिया गया। शिकायत में एसडीओ ने बताया कि झगड़ा करने वाले व्यक्तियों ने सभी कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी। घायल कर्मचारी का मेडिकल करवाने के बाद बिजली विभाग के एसडीओ ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस में शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत गन्नौर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी ।

यह भी पढ़ें -Jind : पत्नी ने गांव के युवक के साथ मिलकर पति की डंडों से पीटकर की हत्या

Tags:    

Similar News