J&K: शोपियां में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 3 आतंकी, 18 दिन में 30 आतंकी ढेर

समचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक आज सुबह शोपियां जिले के तुर्कवांगम इलाके में सुरक्षाबलों और पुलिस ने ज्‍वाइंट ऑपरेशन में 3 आतंकवादियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।;

Update: 2020-06-16 02:10 GMT

जम्‍मू-कश्‍मीर में आतंकियों ने आतंक मचाया हुआ है। आज सुबह शोपियां जिले के तुर्कवांगम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गए। जिसमें जावानों ने तीन अज्ञात आतंकियों को मार गिराया है।

सुरक्षाबलों और पुलिस के संयुक्‍त अभियान में इन आतंकवादियों सफाया किया गया है। समचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक आज सुबह शोपियां जिले के तुर्कवांगम इलाके में सुरक्षाबलों और पुलिस ने ज्‍वाइंट ऑपरेशन में 3 आतंकवादियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।

कश्मीर में पिछले 18 दिन में 30 आतंकी मार गिराए गए

जानकारी के लिए आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने बीते सोमवार को कहा था कि सुरक्षाबलों ने घाटी में पिछले 17 दिन में विभिन्न संगठनों के 27 आतंकवादी मार गिराए गए। वहीं आज सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। इसकी के साथ सुरक्षाबलों ने 18 दिन में 30 आतंकियों का सफाया कर दिया है। इससे हताश आतंकी अब निर्दोष लोगों को निशाना बना रहे हैं।

Tags:    

Similar News