Jammu and Kashmir: अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने के संबंध में अमित शाह ने LG से की बात, 10 लोगो की मौत

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में बदलते मौसम के बीच शुक्रवार शाम को करीब साढ़े पांच बजे बाबा अमरनाथ गुफा (Amarnath cave) के पास बादल फटा ( cloud burst) गया। इससे अचानक आई बाढ़ में फंसने से 10 लोगों की मौत हो गई है। उनके शव को बरामद कर लिया गया है।;

Update: 2022-07-08 15:38 GMT

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में बदलते मौसम के बीच शुक्रवार शाम को करीब साढ़े पांच बजे बाबा अमरनाथ गुफा (Amarnath cave) के पास बादल फटा ( cloud burst) गया। इससे अचानक आई बाढ़ में फंसने से 10 लोगों की मौत हो गई है। उनके शव को बरामद कर लिया गया है। इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

NDRF और SDRF की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं। मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना है। कुछ स्थानीय घोड़े वाले भी लापता बताए जा रहे हैं। फिलहाल बाबा बर्फानी की गुफा के पास सन्नाटा पसरा हुआ है। अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। बादल फटने से वहां के कुछ लंगर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार तड़के से मौसम पूरी तरह बदल गया है।

राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। बाबा अमरनाथ की गुफा के पास बादल फटने को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने एलजी मनोज सिन्‍हा (LG Manoj Sinha) से बात कर स्थिति की जानकारी ली है। अमित शाह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बाबा अमरनाथ ( Amarnath) जी की गुफा के पास बादल फटने से आई अचानक आई बाढ़ के संबंध में मैंने एलजी मनोज सिन्हा से बात कर स्थिति की जानकारी ली है। एनडीआरएफ, सीआरपीएफ, बीएसएफ और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगा हुआ है। लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। मैं सभी भक्तों की मंगल कामना करता हूं।

Tags:    

Similar News