बीएसएफ के जवानों ने आतंकियों की बड़ी साजिश को किया नाकाम, अखनूर इलाके से हथियारों का जखीरा बरामद
बीएसएफ के जवानों ने विशेष तलाशी अभियान के दौरान अखनुर इलाके (Akhnoor area) से हथियारों का जखीरा बरामद किया है।;
जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में सीमा सुरक्षा बल (BSF- बीएसएफ) के जवानों आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। बीएसएफ के जवानों ने विशेष तलाशी अभियान के दौरान अखनुर इलाके (Akhnoor area) से हथियारों का जखीरा बरामद किया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीमा सुरक्षा बल की ओर से बताया गया है कि बीएसएफ के जवानों ने अखनूर इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा (International Border) के पास से सुबह 8.45 बजे भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किया है। जिसमें एक एके 47 राइफल, दो मैग्जिन, 20 राउंड, 2 मेड-इन- इटली पिस्तौल, 4 मैग्जिन 40 राउंड की बरामदगी की है।
Jammu and Kashmir | A recovery of 1 AK, 2 mags, 20 rounds, 2 made-in-Italy pistols, 4 mags 40 rounds, was made on the International Border in Akhnoor area today at 0845 hrs by BSF troops: Border Security Force pic.twitter.com/7dD0saJ4A8
— ANI (@ANI) April 7, 2022
बैग को भारतीय क्षेत्र में तस्करी कर लाया जाना था
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों से बीएसएफ को भारतीय क्षेत्र में हथियारों की तस्करी के प्रयासों के बारे में गुप्त जानकारी मिली थी। जिसके बाद बीएसएफ के जवान हाई अलर्ट पर थे। जवानों के द्वारा तारबाड़ और अंतरराष्ट्रीय सीमा के बीच वाले क्षेत्र में नियमित रूप से गश्त कर रहे थे। बीएसएफ ने बताया कि सुबह हमारी जीरो लाइन चेकिंग में बीएसएफ पार्टी ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास हथियारों से भरा एक बैग बरामद किया। इस बैग को भारतीय क्षेत्र में तस्करी कर लाया जाना था। इसकी के साथ एक बड़ी त्रासदी टल गई है।
एस के सिंह, डीआईजी/पीएसओ, ऑफ आईजी एफटीआर जम्मू का कहना है कि जवानों ने आईबी (अंतरराष्ट्रीय सीमा) पर भारी मात्रा में हथियार जब्त किए हैं। इसी के साथ एक बार फिर पाकिस्तान स्थित एएनई के नापाक मंसूबों का पर्दाफाश हो गया है। बीएसएफ के जवान हर वक्त हाई अलर्ट पर है और आईबी की सुरक्षा के लिए भी प्रतिबद्ध है।