श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर और एक जवान घायल

सुरक्षा एजेंसियों को श्रीनगर के रामभिलहर परिमापोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद श्रीनगर पुलिस और सीआरपीएफ जवानों ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया।;

Update: 2020-07-25 04:32 GMT

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आज सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गयी। दोनों ओर से हो रही गोलीबारी में एक जवान घायल हो गया है। जबकि दो आतंकियों को मार गिराया है। वहीं बाद घायल जवान को उपचार की लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियों को श्रीनगर के रामभिलहर परिमापोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद श्रीनगर पुलिस और सीआरपीएफ जवानों ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

जब आतंकियों ने खुद को घिरा देख तो उन्होंने सुरक्षाबलों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जवानों ने भी मौर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू की। और दो आतंकियों को मार गिराया। हालांकि, एक जवान गोली लगने से घायल हो गया है। जिसके बाद जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

Tags:    

Similar News