Jammu and Kashmir: कश्मीरी पंडितों की हत्या पर फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान, कहा- जब तक न्याय नहीं तब तक...
जम्मू-कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग की इन घटनाओं पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के नेता फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) का बड़ा बयान सामने आया हैं।;
जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) से लगातार टारगेट किलिंग (Target Killing) की घटनाएं सामने आ रही हैं। शोपियां जिले (Shopian District) में शनिवार को आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandits) की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। टारगेट किलिंग की इन घटनाओं पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के नेता फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) का बड़ा बयान सामने आया हैं।
फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को (यानि आज) कहा कि यह जब तक नहीं रुकेगा तब तक न्याय नहीं मिल जाता। पहले वे (BJP) कहते थे कि इस तरह की हत्याएं अनुच्छेद 370 के कारण हो रही हैं, लेकिन अब इसे खत्म कर दिया गया है, तो इस तरह की हत्याएं क्यों नहीं रुकीं? इसका कौन जिम्मेदार है? दरअसल दक्षिण कश्मीर जिले के चौधरी गुंड इलाके में पूरन कृष्ण भट (Puran Krishna Bhat) की हत्या के बाद एक बार फिर कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
भट्ट पर शनिवार को उनके आवास के पास हमला किया गया था। पूरन कृष्ण भट्ट की हत्या के विरोध में शनिवार को घाटी से बाहर जाने की मांग कर रहे सैकड़ों कश्मीरी पंडित कर्मचारियों ने जम्मू-अखनूर मार्ग को जाम कर दिया। वही पूरन कृष्ण भट की हत्या की जिम्मेदार आतंकवादी संगठन कश्मीर फ्रीडम फाइटर (Terrorist Organization Kashmir Freedom Fighter) समूह ने ली थी। साथ ही इस तरह के और हमलों की चेतावनी भी दी थी।
बात दें इससे पहले दक्षिण कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित सुनील कुमार भट की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे पहले 31 मई को कुलगाम जिले में एक सरकारी महिला कर्मचारी रजनी की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं 12 मई को कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने राहुल भट्ट की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी।