Kupwara Encounter: माछिल सेक्टर में सेना को बड़ी सफलता, चार आतंकी ढेर किए

Kupwara Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में पुलिस और सेना के संयुक्त ऑपरेशन में चार आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के द्वारा इसकी जानकारी दी गई है।;

Update: 2023-06-23 05:33 GMT

Kupwara Encounter:  शुक्रवार को कुपवाड़ा में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से घुसपैठ की कोशिश कर रहे चार आतंकवादियों को मार गिराया गया। एक सप्ताह में सुरक्षा बलों द्वारा विफल की गई यह दूसरी बड़ी घुसपैठ की कोशिश थी। यह मुठभेड़ कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LOC) के करीब हुई। पुलिस की तरफ से कहा गया कि  आतंकवादी पीओके से भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। बता दें कि अब आतंकियों की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। 

बीते सप्ताह भी हुई ऐसी कार्रवाई

बीते सप्ताह भी जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुपवाड़ा जिले (Kupwara District) में आतंकवादियों (Terrorists) से सेना और पुलिस की मुठभेड़ शुरू हो गई थी। नियंत्रण रेखा के पास जुमागुंड इलाके में आतंकियों के होने के बारे में सुरक्षाबलों को खास इनपुट्स मिले थे। इसके बाद सुरक्षाबल और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आंतकियों को चारों तरफ से घेर लिया और मुठभेड़ में पांच आतंकियों को मार गिराया था।

वहीं, जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुपवाड़ा ज़िले के माच्छिल सेक्टर में पहले भी इस तरह की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया था। आतंकी अवैध रूप से भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि, सेना और पुलिस ने इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया और दो आतंकियों को ढेर कर दिया। इसके बाद पुलिस की तरफ से बयान साझा कर कहा गया कि इनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया और दोनों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही थी। 

Tags:    

Similar News