Ghulam Nabi Azad: गुलाम नबी आजाद का बड़ा बयान, बोले- चुनाव में रिश्वत देकर वोट लेना शुरू हो गया...
Ghulam Nabi Azad: गुलाम नबी आजाद ने विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अब चुनावों में रिश्वत देना शुरू हो गया है।;
Jammu-Kashmir: डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। इस बीच उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनावों को बड़ा बयान दिया है। अनंतनाग में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आजाद ने कहा कि देश के कई राज्यों में विधानसभा का चुनाव हो रहा है, लेकिन दुर्भाग्य की बात ये है कि अब चुनाव के दौरान रिश्वत देना शुरू हो गया है।
आजाद ने आगे कहा कि हमारे राज्य और कई अन्य राज्यों में रिश्वत नहीं थी, लेकिन अब इसकी शुरुआत यहां भी हो चुकी है, इसलिए मेरी लोगों से अपील है कि जो भी वोट पैसे या डर के आधार पर होता है। वह असली वोट नहीं होता। अपनी इच्छा से वोट करना चाहिए। गौरतलब है कि गुलाम नबी आजाद का ये बयान ऐसे समय पर आया है, जब देश के कई राज्यों में विधानसभा होने वाला है। ऐसे में आजाद का बयान बड़ा माना जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के चचेरे भाई सरवर मुफ्ती आधिकारिक तौर पर डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) में शामिल हो गए हैं। सरवर मुफ्ती के डीपीएपी में शामिल होने से पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि बिजबिहाड़ा शहर में गुलाम नबी आजाद की अध्यक्षता पार्टी के अन्य नेताओं की उपस्थिति वाले समारोह के दौरान सरवर मुफ्ती पार्टी में शामिल हुए।
ये भी पढ़ें:- Mahadev App Case: नोएडा पुलिस का बड़ा एक्शन, 18 आरोपियों पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज