Jammu-Kashmir: पुंछ सेक्टर में अवैध घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर
Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में 17 जुलाई की सुबह तड़के ही भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में दो घुसपैठियों को ढेर कर दिया है और अवैध घुसपैठ की कोशिश को भी विफल कर दिया है। हालांकि, पुलिस के द्वारा पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।;
Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी जानकारी सामने आ रहा है। यहां के पुंछ सेक्टर में 17 जुलाई की सुबह तड़के ही भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में दो घुसपैठियों को ढेर कर दिया गया है और अवैध घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस का तलाशी अभियान अभी भी जारी है। हालांकि, अभी तक इन घुसपैठियों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
सेना ने बयान जारी कर क्या बताया
भारतीय सेना की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया गया है। साथ ही, उन्होंने बताया कि संयुक्त अभियान में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया जो अभी भी जारी है। पुलिस ने घुसपैठियों के कब्जे से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया।
Also Read: Jammu-Kashmir: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, बडगाम में लश्कर-ए-तैयबा के 5 आतंकी सहयोगी गिरफ्तार
पिछले हफ्ते, सेना द्वारा जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के बाद एक आतंकवादी मारा गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सतर्क सैनिकों ने बीते सप्ताह नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास आतंकवादियों के एक समूह की संदिग्ध गतिविधि का पता लगाया था। भारतीय सेना लगातार इन घुसपैठियों पर पैनी नजर बनाए हुए थी और जैसे ही वे बाड़ के नजदीक पहुंचे तो सेना और आतंकियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई थी।
एक आतंकवादी को नियंत्रण रेखा के पास ढेर हो गया, जबकि दो अन्य घायल हो गए और उन्हें जंगल में छुपते हुए देखा गया था। उनके पास से एक एके 47 राइफल, 175 राउंड वाली तीन एके मैगजीन, एक 9 मिमी पिस्तौल, 15 राउंड वाली दो मैगजीन, चार हथगोले, संचार उपकरण और बड़ी मात्रा में खाने-पीने का सामान और कपड़े बरामद किए गए थे।